Bahraich News : स्कॉर्पियो पुल पर खड़ा कर लखनऊ के युवक ने नदी में लगा दी छलांग
50 मीटर की दूरी स्थित चौकी की पुलिस को नहीं लगी भनक, जाम लगने पर दौड़े पुलिस कर्मी
बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ निवासी एक व्यक्ति स्कॉर्पियो वाहन से जरवल रोड में स्थित संजय सेतु पुल पर पहुंचा। घर में परिवार के लोगों से मोबाइल पर बात की। इसके बाद फोन काटकर वह घाघरा नदी में कूद गया। पास में स्थित घाघराघाट चौकी के पुलिस कर्मियों को भनक नहीं लगी। जब लखनऊ बहराइच मार्ग पर जाम लगा तो पुलिस को घटना की जानकारी हुई।
लखनऊ के सराय अल्लीपुर, काकोरी निवासी सतेन्द्र सिंह (42) पुत्र प्रताप सिंह अपनी स्कार्पियो गाडी से सोमवार को लखनऊ से आए और संजय सेतु घाघराघाट पर अपनी गाडी खडी कर दी। मोबाइल से परिजनों को फोन पर घाघरा नदी में कूदने की जानकारी देकर फोन काट दिया। संजय सेतु पर जाम लगने पर चौकी पर तैनात सिपाही राहुल यादव ने पुल पर पहुंच कर देखा तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुल पर खड़ी थी, उसमें कोई नही था जिससे पुल के दोनों तरफ जाम लग गया था। काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। यात्रियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों ने स्कार्पियो गाडी को पुल से हटवाया। सूचना पर थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद यादव पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। घाघरा नदी में गोताखोरों की मदद से रेश्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। युवक नदी में डूबा है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट में पुलिस चौकी की स्थापना हुई है कि लोगों पर नजर रखा। संजय सेतु पुल सुसाइट प्वाइंट बन रहा है। लेकिन चौकी इंचार्ज और अन्य स्टॉप की लापरवाही से जहां जाम लगा। वहीं व्यक्ति नदी में कूद गया। इस मामले में चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें-Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा समेत तीन की मौत, पांच घायल