लखीमपुर खीरी: बैंक में बंदूक साफ करते समय गार्ड की बंदूक से चली गोली

ज्वैलर्स के मालिक को लगी गोली, गार्ड के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर

लखीमपुर खीरी: बैंक में बंदूक साफ करते समय गार्ड की बंदूक से चली गोली

 गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार।  नगर के मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बंदूक साफ करते समय गार्ड की बंदूक से गोली चल गयी जो कुर्सी में सुराख करते हुए निकली और कुछ छर्रे 20 मीटर दूर स्थित एक ज्वैलर्स की पीठ में जा लगी। बैंक प्रबंधक ने ज्वैलर्स को घायल अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज में छर्रे निकालकर ज्वेलर्स को घर भेज दिया गया। ज्वैलर्स ने गार्ड पर कार्रवाई और बंदूक का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।


पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर उमेश कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे बैंक खुलने पर गार्ड सुनील कुमार बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठकर बंदूक की सफाई कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई। गोली कुर्सी को छूते हुए बाहर रोड क्रास कर गयी। उसके बाद जब वह बैंक के बाहर आए तो सामने देखा कि छर्रा लगने से शिवकुमार सोनी घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया । वहां से प्राथमिक उपचार करा कर उन्हें घर भेज दिया गया है। घायल शिवकुमार सोनी ने बताया गोली लगने से वह घायल हुए हैं। ज्वैलर्स ने गार्ड सुनील कुमार से किसी रंजिश से भी इनकार किया है।उन्होंने गार्ड  की लापरवाही पर कोतवाली में तहरीर देकर गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

ताजा समाचार

Pushpa 2 : पटना के गांधी मैदान में लॉन्च होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खास आयोजन
Gonda News : खेत में किशोरी के साथ दरिंदगी, घर पहुचंने पर फंदा लगाकर दी जान
कृषि भारत मेले में जुटेंगे यूपी के एक लाख किसान, नई कृषि तकनीक से होंगे रूबरू
सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने कहा- भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देंगे भारत और चीन
‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन