Raebareli News : चिकित्सकों से एसपी का दो टूक, मजिस्ट्रेट के समकक्ष पहुंचा मामला

शांतिभंग की नोटिस पर पहुंचे चिकित्सकों को लौटना पड़ा मायूस, शांतिभंग की नोटिस में नहीं मिली राहत

Raebareli News : चिकित्सकों से एसपी का दो टूक, मजिस्ट्रेट के समकक्ष पहुंचा मामला

रायबरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में कार्यरत ईएनटी सर्जन डॉ. शिवकुमार को शांति भंग की नोटिस प्रकरण में चिकित्सकों के लामबंद का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। प्रकरण में एसपी से मिलने पहुंचे चिकित्सकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं एसपी ने चिकित्सकों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कोई दूध का धुला नहीं है। अब तो मामला मजिस्ट्रेट के कोर्ट में है। अब हमारे हाथ में कुछ नहीं है।

गौरतलब है कि डा. शिवकुमार और भाजपा नेता संतोष पांडे से जुड़े हुए मामले में डॉक्टर शिवकुमार के द्वारा भाजपा नेता संतोष पांडे पर रंगदारी मांगने को लेकर पूर्व में एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी वजह से संतोष पांडे जेल जा चुके हैं। वहां से आने के बाद उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा कई शिकायतें जिला प्रशासन से की गई है। इसमें डॉक्टर के द्वारा किए गए कृत्यों का जिक्र किया गया है साथ यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर से मेरी जान माल को खतरा है। जिसकी एक जांच कोतवाली नगर में चल रही थी। 

एक रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है, जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर शिवकुमार की वजह से शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। इस नोटिस को लेकर पीएमएस संगठन आज पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर 24 घंटे अपनी सेवा देते हैं। समाज की सेवा करते हैं। हम किसी का अहित कैसे कर सकते हैं। जिला प्रशासन से अनुरोध है कि वह निष्पक्ष जांच करें और फर्जी तरीके से भेजी गई नोटिस की दोबारा जांच कराए।

सीएमएस संघ के अध्यक्ष डॉ मनोज शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर शिवकुमार के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए गए हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि उन्हें जो शांति भंग का नोटिस दिया गया है वह वापस लिया जाए। पीएमएस संघ के सचिव डॉ. शरद कुमार कुशवाहा ने कहा कि मेरी मांग प्रशासन से यह है कि निराधार आरोप के आधार पर एक डॉक्टर पर शांति भंग लगाना जायज नहीं है।चिकित्सकों के कार्य बाधित करने से मरीज और तीमारदारों को भटकना पड़ा। जिला अस्पताल में आए हुए मरीज और तीमारदारों को कई घंटे के इंतजार करना पड़ा। कई रोगी बिना इलाज कर ही वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें- Sultanpur News : अवैध वसूली पर भड़के टेम्पो संचालक, सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

कृषि भारत मेले में जुटेंगे यूपी के एक लाख किसान, नई कृषि तकनीक से होंगे रूबरू
सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने कहा- भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देंगे भारत और चीन
‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई