Kanpur Accident: स्कूटी में पीछे से वाहन ने मारी टक्कर...उन्नाव के चिकित्सा प्रभारी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मतदाता पुनरीक्षण का काम निपटाकर लौटते समय रामादेवी पर हुआ हादसा

Kanpur Accident: स्कूटी में पीछे से वाहन ने मारी टक्कर...उन्नाव के चिकित्सा प्रभारी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। यशोदानगर नौबस्ता निवासी डॉ. संदीप चौधरी की शनिवार रात रामादेवी चौराहा पर सड़क हादसे में मौत हो गई। डॉक्टर की स्कूटी में पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे की सूचना पर चकेरी पुलिस उन्हें कांशीराम हॉस्पिटल ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उन्नाव के घूरा खेत स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में 45 वर्षीय डॉ. संदीप चिकित्सा प्रभारी थे। परिवार में पत्नी नीलम व दो बेटे आयूष व रुद्र हैं। उनके साले जितेंद्र चंचल ने बताया कि इस समय मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। जिसकी जिम्मेदारी भी डॉ. संदीप निभा रहे थे। 

शनिवार को बीएलओ की बैठक व मतदाता पुनरीक्षण का काम देखकर शाम करीब 7 बजे घर लौट रहे थे। रामादेवी चौराहा से जब आगे बढ़े तो पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डॉ. संदीप को कांशीराम हॉस्पिटल भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

जितेंद्र के अनुसार नीलम को डाक्टर ने जांच में कैंसर बताया है। जिसका इलाज चल रहा है। जब से पत्नी को कैंसर होने की जानकारी हुई थी, संदीप परेशान रह रहे थे। वह हर समय चिंता में ग्रस्त रहते थे। पति की मौत की खबर से नीलम की हालत और खराब हो गई है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: बेकरी उत्पादन में नवाचार को बढ़ावा देगा एचबीटीयू, ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बेकरी टेक्नोलॉजी’ में नए साल से शुरू होगा उत्पादन