कासगंज में क्षत्रिय महासम्मेलन का हुआ आयोजन, वीर शिरोमणि की प्रतिमा स्थापित की मांग
अमांपुर, अमृत विचार: रविवार को कस्बे में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यत: अमापुर कस्बे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के नाम राज्य सरकार को सम्बोधित मांग पत्र भेजा गया।
जिलाध्यक्ष कौशलेन्द्र सोलंकी एडवोकेट और युवा जिलाध्यक्ष मनु प्रताप सिंह ने प्राथमिकता से कई मांग उठाई। जिसमें शासन से दो माह के अंदर भव्य मूर्ति, पार्क की स्थापना की कार्ययोजना पूरी करने की मांग रखी गयी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रिय महापुरुषों ने हमेशा देश के लिए सर्वस्व दिया है। सरकार की भी जिम्मेदारी है कि हमारे महापुरुषों को उचित सम्मान दें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंजीत सिंह राठौर, प्रसिद्ध गायक प्रबल ठाकुर, अवनीश सोलंकी कल्लू रहे। जिन्होंने इतिहास संरक्षण पर अपने विचार रखे। संचालन आचार्य चित्तर सिंह सोलंकी ने किया। जिला महामंत्री सोमेश चौहान, प्रवक्ता निरंजन सोलंकी, शिवम चौहान, ऋषभ चौहान, आशीष चौहान, राम चौहान, राजा, रोचक चौहान, जुगेन्द्र सिंह, भानु प्रताप, रिशु सिंह, शिवकुमार सोलंकी आदि सैकड़ों की संख्या में जिले के क्षत्रियों ने सहभागिता की।
यह भी पढ़ें- कासगंज: अब चंदन के भाई को सोशल मीडिया पर दी गई खुलेआम धमकी, आरोपी गिरफ्तार