मोहित कस्टोडियल केस: वादी के बयान दर्ज, डायल 112 के कॉल रिकार्ड लिया गया

मोहित कस्टोडियल केस: वादी के बयान दर्ज, डायल 112 के कॉल रिकार्ड लिया गया

लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट कोतवाली की हवालात में व्यवसायी मोहित पांडेय की मौत के मामले में विवेचक गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने मृतक की मां वादी सुषमा के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, जांच में सामने आया कि कोतवाली जाने से पहले मोहित और आरोपी आदेश के बीच विवाद होने पर दोनों ने डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। फिर खुद ही बाइक से कोतवाली पहुंचे थे। 

इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विवेचक ने बयान दर्ज कराने के साथ ही कोतवाली के सभी सीसीटीवी फुटेज को जुटा लिया है। फॉरेंसिक समेत सभी साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। ताकि मजिस्ट्रेट के सामने पेश की जा सके।

बयान ने पीड़िता में प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज बात को दोहराया था। साथ ही जांच अधिकारी ने डायल 112 कॉल रिकार्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें भी कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं। पता चला है कि 25 अक्टूबर को मोहित की उनके यहां काम करने वाले आदेश से 600 रुपये को लेकर विवाद हो गया था। बहस मारपीट तक पहुंच गई थी। इसे लेकर दोनों लोगों ने डॉयल 112 पर कॉल की थी। इसके बाद दोनों खुद ही अपनी गाड़ी से चिनहट कोतवाली पहुंच गए थे। वहां भी उनकी बहस हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को बैठा लिया था।

भाई के बंद होने की जानकारी होने पर मोहित का बड़ा भाई शोभाराम कोतवाली पंहुचा तो पुलिस ने उसे भी बैठा लिया था। वहीं, दूसरे दिन तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई थी। परिजन ने पुलिस पर मारपीट करने के बाद हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद तत्कालीन चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया था। साथ ही दो पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया था।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले में दिखा रहा श्रद्धा, भक्ति और आस्था का संगम

ताजा समाचार