हल्द्वानी: रोडवेज में सीट के लिए धक्का-मुक्की, यात्री परेशान

हल्द्वानी: रोडवेज में सीट के लिए धक्का-मुक्की, यात्री परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली त्योहार को लेकर प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिस वजह से मंगलवार को रोडवेज स्टेशन में यात्रियों की खासी भीड़ रही। हल्द्वानी से बरेली जाने वाले यात्रियों को बस में सीट के लिए काफी धक्का-मुक्की करनी पड़ी। वहीं, दिल्ली और देहरादून से बड़ी संख्या में यात्री बसों में सवार होकर हल्द्वानी पहुंचे और यहां से गंतत्व को रवाना हुए।

मंगलवार को रोडवेज बस स्टेशन में सुबह से यात्री बसों के इंतजार में खड़े रहे। दिल्ली, देहरादून के अलावा लखनऊ, बरेली, मेरठ और गुरुग्राम आदि शहनों से बड़ी संख्या में प्रवासी हल्द्वानी पहुंचे। पर्वतीय क्षेत्रों में रोडवेज बसों का संचालन बंद होने के कारण यात्री केमू व टैक्सी वाहनों से गंतव्य को रवाना हुए।

सबसे अधिक परेशानी बरेली जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ी। इधर, एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दिल्ली रूट पर प्रतिदिन 20 से 25 बसें संचालित होती हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली रूट पर 10 बसें अतिरिक्त चलाई जा रही हैं। 


हल्द्वानी-काठगोदाम डिपो को मिली 2-2 बसें
उत्तराखंड परिवहन निगम को बीते दिन 130 नई बसें मिली हैं। पूरे प्रदेश के विभिन्न डिपो को बसें आवंटित की जा रही हैं। इनमें से हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो को 2-2 बसें मिली हैं। एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी 2 बसें मिली हैं, जो नैनीताल मार्ग पर संचालित की जा रही हैं। शीघ्र ही और नई बसें उपलब्ध होंगी। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

संविदा, विशेष श्रेणी व आउटसोर्स कर्मियों को होगा अग्रिम भुगतान
दीपावली से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा, विशेष श्रेणी और आउटसोर्स के तकनीकी कार्मिकों को 2500 रुपये अग्रिम भुगतान किया जाएगा। महाप्रबंधक संचालन सीपी कपूर ने मंगलवार को प्रदेश के समस्त मंडलीय प्रबंधक और समस्त डिपो के सहायक महाप्रबंधक को जारी आदेश के माध्यम से बताया कि जो भी कार्मिक अपने नवंबर माह के वेतन का भुगतान दिसंबर के विरुद्ध अग्रिम मांग के लिए लिखित प्रार्थना पत्र देता है, उसे 2500 रुपये का भुगतान किया जाए। इसका समायोजन कार्मिकों को डिपो की दैनिक आय से किये गए भुगतान से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: डिजिटल वॉल पर हल्द्वानी शहर, निजी सीसीटीवी से रहेगी नजर