Kanpur: तमाचा जड़ने पर युवक पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर, हैलट में भर्ती, आरोपियों पर केस दर्ज

Kanpur: तमाचा जड़ने पर युवक पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर, हैलट में भर्ती, आरोपियों पर केस दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में नशे की हालत में आरोपियों का विवाद करना एक युवक को भारी पड़ गया। इसका पर एक आरोपी को युवक ने तमाचा जड़ दिया। जिस पर आरोपियों ने मिलकर चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ कई बार किए। जिससे वह लहूलुहान होकर मरणासन्न हो गया। पुलिस ने उसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

गुजैनी जी ब्लॉक निवासी लल्लू विश्वकर्मा गुजैनी सब्जी मंडी में सब्जी का ठेला लगाता है। लल्लू ने बताया कि उनका बेटा 20 वर्षीय सूरज विश्वकर्मा लखनऊ के होटल में वेटर का काम करता है। शनिवार सुबह लखनऊ से घर आया था। शनिवार देर शाम सब्जी मंडी में ठेले के पास साथी संग खड़ा था, इसी दौरान जे ब्लॉक निवासी पूर्व परिचित राहुल गुप्ता उर्फ पातुर, आशीष उर्फ टिक टॉकर आ गए।

दोनों नशे की हालत में बेटे सूरज से विवाद करने लगे, जिस पर बेटे ने राहुल को तमाचा मार दिया। घटना के बाद दोनों चले गए। देर रात बेटा लखनऊ जाने के लिए गुजैनी टेंपो स्टैंड पहुंचा। ऑटो में बैठते ही पीछे से स्कूटी पर राहुल और आशीष आए और ऑटो रोक कर बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूरज को हैलट में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

गौतम अदाणी और सात अन्य के खिलाफ जारी हो सकता गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला 
पीएम मोदी को कनाडाई धरती पर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली रिपोर्ट 'अटकलबाजी' : कनाडा 
'दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं', समीक्षा बैठक में बोले अमित शाह
Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत तीन गंभीर, परिजनों में कोहराम
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 7 साल पुराने मामले में हुई पेशी
प्रयागराज: अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या का विरोध, कड़ी सुरक्षा में हुआ वकील का अंतिम संस्कार