Sisamau By-Election: कानपुर में 400 कार्मिकों का प्रशिक्षण, 12 रहे गैरहाजिर, छूटे कार्मिकों का प्रशिक्षण आज, गैरहाजिरों को नोटिस जारी

Sisamau By-Election: कानपुर में 400 कार्मिकों का प्रशिक्षण, 12 रहे गैरहाजिर, छूटे कार्मिकों का प्रशिक्षण आज, गैरहाजिरों को नोटिस जारी

कानपुर, अमृत विचार। मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया। छूटे कार्मिकों को आज प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं मतदान प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे कार्मिकों को नोटिस जारी की गई है। जवाब संतोषजनक न होने पर लोक प्रतिनिधित्व 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। 

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक में 7 व 8 नवंबर को हुआ। जिसमें पहले दिन दो पालियों में हुए प्रशिक्षण में 800 में 731 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जबकि 69 गैरहाजिर रहे। दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण में 400 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और 12 कार्मिक गैरहाजिर रहे। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। 

छूटे हुए कार्मिकों का प्रशिक्षण शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक में होगा। इन कार्मिकों को अवसर प्रदान किया गया है। शनिवार को ही माइक्रो आब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मैजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण नवीन सभागार सरसैया घाट में होना है। कार्मिकों के प्रशिक्षण में सीडीओ दीक्षा जैन, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी आदि रहे।

ये भी पढ़ें- आज कानपुर में योगी की जनसभा...बता सकते बंटेंगे तो कटेंगे का मर्म, भाजपा व सपा के लिए मूंछ की लड़ाई बनी सीसामऊ की सीट