Good work of GRP : सात लाख कीमत के चोरी हुए 47 मोबाइल बरामद

जीआरपी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई

Good work of GRP : सात लाख कीमत के चोरी हुए 47 मोबाइल बरामद

बाराबंकी, अमृत विचार : जीआरपी ने शुक्रवार को यात्रा के दौरान चोरी व खोए हुए सात लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के 47 मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके असल मालिकों को सौंप दिये। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर काफी खुशी दिखी। इस दौरान मोबाइल स्वामियों ने थाना जीआरपी पुलिस की काफी प्रशंसा की। बता दें कि ट्रेनों में चोरी, लूट व जहरखुरानी की घटनाओं को लेकर लखनऊ रेलवे के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के तहत बाराबंकी जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा टीम गठित करते हुए सर्विलांस सेल की मदद से यात्रा के दौरान चोरी व खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान जीआरपी टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 47 मोबाइल फोन को बरामद किया। जिनकी कीमत करीब 7 लाख 25 हजार रुपये है। शुक्रवार को थाना जीआरपी पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल स्वामियों को थाने पर बुलाया और बरामद हुए फोन उनके असल मालिकों को सौंप दिये। कई महीनो पहले खोए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर काफी खुशी दिखी।

इस दौरान मोबाइल स्वामियों ने जीआरपी टीम की काफी प्रशंसा की। एक मोबाइल स्वामी ने बताया कि करीब चार महीने पहले वह ट्रेन से आ रहे थे। इसी दौरान जिले के सफेदाबाद में उसका मोबाइल खो गया था। जीआरपी थाने की पुलिस द्वारा उन्हें फोन करके बुलाया गया। चार महीने बाद मोबाइल पाकर वह काफी खुश हैं और जीआरपी थाने की पुलिस को धन्यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर