Pratapgarh News : प्राइमरी स्कूल में आपस में भिड़ी शिक्षिकाएं,सहमें बच्चे

मानधाता के प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर का मामला, ग्राम प्रधान ने बीएसए को पत्र लिखकर की शिक्षिकाओं को हटाने की मांग

Pratapgarh News : प्राइमरी स्कूल में आपस में भिड़ी शिक्षिकाएं,सहमें बच्चे

प्रतापगढ़, अमृत विचार : प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर में दो शिक्षिकाएं आपस में ही भिड़ गईं। कहासुनी के दौरान डंडा और ईंट उठा कर एक दूसरे को दौड़ा लिया। यह होता देख विद्यालय के बच्चे सहम गए। अभिभावकों की मांग पर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्राम प्रधान ने एबीएसए व बीएसए को पत्र लिखकर दोनों शिक्षिकाओं को हटा कर व्यवस्था में सुधार कराये जाने की मांग की है।

मानधाता ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर में मंगलवार को दो सहायक अध्यापिका के बीच जमकर नोकझोंक हुई। बात बढ़ने पर मारपीट की स्थिति आ गई। एक शिक्षिका ने डंडा लेकर दौड़ाया तो दूसरी जवाब में पत्थर उठाकर वीडियो बनाने लगी। वहां मौजूद प्रधानाध्यापक व दिव्यांग शिक्षामित्र पुरूष होने के कारण स्वयं को असहज महसूस किया। बीच-बचाव करने का मौखिक प्रयास किया,लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। दोनों शिक्षिकाओं में मारपीट होता देख बच्चे सहम गए। बच्चों ने घर जाकर अभिभावकों को विद्यालय में शिक्षिकाओं में मारपीट के बारे में बताया। विवाद शांत होने के बाद मामला मानधाता थाने पहुंचा। थाने से विभाग में शिकायत करने की बात कहकर लौटा दिया गया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र शुक्ल ने एबीएसए प्रभाकर यादव को घटनाक्रम से अवगत कराया। अभिभावकों ने ग्राम प्रधान से कहा कि दोनों शिक्षिका यहां से  हटाई जाएं। कहा कि इनका स्थानांतरण न हुआ तो बच्चों का नामांकन किसी दूसरे विद्यालय में करा लेंगे। 

अकारीपुर ग्राम प्रधान रीता सिंह ने बताया कि वृहस्पतिवार को एबीएसए मानधाता एवं बीएसए को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराई। पत्र के माध्यम से आग्रह कर अवगत कराई हूँ कि अभिभावकों की मांग और शिक्षा के बेहतर माहौल के लिए दोनों शिक्षिकाओं को स्थानांतरित करने की जरूरत है। ऐसा न हुआ तो विद्यालय की स्थिति बदतर हो जाएगी।

दो बार हो चुकी है पंचायत,स्थिति जस की तस

प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर में 58 छात्र - छात्राएं नामांकित हैं। यहां पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र शुक्ल, सहायक अध्यापिका प्रिया त्रिपाठी,सरिता सरोज एवं कल्पनाथ सिंह शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। इस विद्यालय में शिक्षिकाओं के विवाद की स्थिति को देखते हुए नामांकन पर भी असर पड़ रहा है। विवाद को लेकर विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में दो बार पंचायत भी हो चुकी है। बावजूद इसके स्थिति जस की तस है। एबीएसए मानधाता प्रभाकर यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर में दो सहायक अध्यापकिकाओं के बीच विवाद की जानकारी है। इससे पहले भी जाकर समझा कर आया था।मंगलवार को हुए विवाद की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर