Unnao News:पांचवी तक की मान्यता में 12वीं तक चल रहा था स्कूल, निरीक्षण में खुली खामियों और मानक के पोल

नोटिस के जवाब से संतुष्ट न होने पर अन्य कक्षाओं पर ताला लगाने के निर्देश

Unnao News:पांचवी तक की मान्यता में 12वीं तक चल रहा था स्कूल, निरीक्षण में खुली खामियों और मानक के पोल

उन्नाव, अमृत विचार। बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों की जांच में एक नया खेल सामने आया है। जिसमें कक्षा एक से पांच की अस्थाई मान्यता पर इंटर तक की कक्षाएं संचालित होती मिलीं। जिसमें डीआईओएस ने ताला लगाने के निर्देश दिए है। 

निरीक्षण में अवैध कक्षाओं के संचालन के साथ दूसरे मानक भी पूरे नहीं मिले थे। इस पर डीआईओएस ने निरीक्षण आख्या पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य से जवाब मांगा था। जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने कक्षाओं का संचालन बंद करने के निर्देश दिए। 

बता दें कि बीती 20 सितंबर को डीआईओएस एसपी सिंह ने मां वैष्णों स्कूल रसूलाबाद का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कक्षा एक से 12 तक कक्षाएं संचालित होते मिली थीं। विद्यालय की मान्यता से संबंधित अभिलेख मांने पर प्रस्तुत नहीं किए गए थे। कक्षाएं खुले स्थान पर संचालित होते मिली थीं। 

शिक्षक उपस्थिति, छात्र पंजिका, शिक्षक डायरी, टाइम टेबल मांगने पर नहीं दिखाया गया था। अग्निशमन प्रमाणपत्र नहीं मिला और बच्चे बिना ड्रेस के पाए गए थे। इसके बाद संबधित प्रधानाचार्य व प्रबंधक से तीन दिन में जवाब मांगा गया था। स्पष्टीकरण में बताया गया था कि कक्षा एक से पांच विद्यालय की अस्थाई मान्यता दी गई। जबकि कक्षा 9 से 12 तक की मान्यता कक्षाओं का संचालन विद्यालय में न होकर बगल में कोचिंग के रूप में करने की बात कही थी। 

जिसका रजिस्ट्रेशन था नवीनीकरण किन्हीं कारणों से न होने की जवाब दिया गया था। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा एक से 5 तक विद्यालय की स्थाई मान्यता आदेश की प्रति भी नहीं दिखाई गई थी। 

डीआईओएस ने नोटिस जारी होने की तिथि से बिना मान्यता आदेश के कक्षा 9 से 12 तक अमान्य कक्षाएं संचालित करने व बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग व कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर अर्थदंड निर्धारित कर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें- उन्नाव में पीटने के बाद गला दबाकर की गई थी बच्चे की हत्या: कुकर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड

ताजा समाचार

Kanpur: साउथ एक्स मॉल पर विज्ञापन पर नोटिस; नगर निगम ने 7 दिन में जुर्माना जमा करने का दिया आदेश
पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता के जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में एसओ निलंबित, जांच के आदेश
शाहजहांपुर: शादी का झांसा देकर सात साल तक बनाए शारीरिक संबंध, गिरफ्तार
Kanpur: एकता की हत्या करने की ठान चुका था...एक हफ्ता पहले खरीद ली थी रस्सी, हत्यारोपी विमल ने कबूला, आरोपी की पुलिस रिमांड खत्म
अल्मोड़ा: बाड़ेछीना में सर्पदंश से सात वर्षीय बच्चे की मौत
घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम पर उठने लगे सवाल, जानिए क्या बोले रॉबिन उथप्पा