देहरादून: ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार, बॉबी पंवार पर केस दर्ज

देहरादून: ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार, बॉबी पंवार पर केस दर्ज

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड सचिवालय में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। शिकायत के अनुसार, पंवार और उसके साथी सचिव के कक्ष में घुसकर न केवल गाली-गलौज करते हुए धमकियां दीं, बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। इस घटना के बाद सचिवालय के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले में जांच शुरू हो गई है।

क्या हुआ था घटनास्थल पर

सूत्रों के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम करीब 6:30 बजे हुई जब बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे। सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया, लेकिन इसके बाद पंवार और उनके साथियों ने सचिव के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान, सचिव ने तुरंत अपने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को कक्ष में बुलाया और पंवार और उसके साथियों को बाहर भेजने का आदेश दिया।

लेकिन आरोप है कि पंवार और उनके साथियों ने सचिवालय के कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की और उन्हें सचिवालय से बाहर जाने की धमकी दी। इस घटना के बाद सचिवालय में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई। 

पुलिस कार्रवाई

सचिव मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने इस घटना की शिकायत कोतवाली शहर पुलिस में दर्ज कराई। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की जांच की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पांच समितियां गठित, लेकिन एशियाई विंटर गेम्स से तारीखों में संशय

ताजा समाचार

Kanpur: तिरहे हत्याकांड में दोनों दोषियों को मिला आजीवन कारावास, भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...
पीलीभीत: लापता ग्रामीण का तालाब में उतराता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
'गाजियाबाद मुर्दाबाद...' अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर उतरे अधिवक्ता, लाठी चार्ज मामले में न्याय की मांग
SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा 
बरेली: रेलवे क्रासिंग पर टूटा सीमेंट से लदी ट्रॉली का हुक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
जम्मू कश्मीर: सड़क हादसे में बच्ची समेत चार लोगों की मौत, दो घायल