फहम लॉन: SP सिटी ने चार्जशीट और विवेचना से जुड़े दस्तावेज किए तलब, अब कार्रवाई की लटकी तलवार

फहम लॉन: SP सिटी ने चार्जशीट और विवेचना से जुड़े दस्तावेज किए तलब, अब कार्रवाई की लटकी तलवार

बरेली, अमृत विचार: सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में फहम लॉन के मालिक आरिफ के भाई शरीफ और वुडरो कॉलेज के अध्यक्ष ऋषि वानी का नाम विवेचना में निकालने के मामले में एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीओ कार्यालय से चार्जशीट और विवेचना से जुटे दस्तावेज तलब किए हैं। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

15 फरवरी को लेखपाल जयनारायन ने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जगतपुर में 3589 वर्गमीटर सीलिंग की जमीन को सहसवानी टोला के सैय्यद मोहसिन व मोहम्मद आरिफ ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए वुडरो स्कूल ऑफ सोसाइटी के अध्यक्ष ऋषि वानी, उपाध्यक्ष गुलवानी निवासी सिविल लाइंस के नाम बैनामा कर दिया। इसी तरह से जगतपुर में राजस्व अभिलेख में सीलिंग में दर्ज 468.53 वर्गमीटर जमीन को आरिफ और मोहम्मद शरीफ को बेचा गया। 

नवादा शेखान में 2009 वर्गमीटर सीलिंग की जमीन को चम्पा देवी, द्वारिका, पप्पू, नेतराम ने जमीन का मालिक बताते हुए खुशबू खान को बेच दिया गया। इस केस की विवेचना में पुलिस ने वुडरो कॉलेज के अध्यक्ष ऋषि वानी और फहम लॉन के मालिक आरिफ के भाई शरीफ का नाम मुकदमे से निकाल दिया। बारादरी पुलिस ने ठाकुरादास, पुष्पावानी, गुलवानी, मोहम्मद आरिफ, नेतराम और द्वारिका के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। विवेचना में खेल करने के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी को जांच सौंपी। एसपी सिटी ने चार्जशीट और विवेचना से जुड़े दस्तावेज सीओ कार्यालय से तलब किए हैं।

सीलिंग की जमीन कब्जाने और खरीद-फरोख्त के मामले में चार्जशीट और विवेचना से जुड़े दस्तावेज सीओ कार्यालय से तलब किए हैं। मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी- मानुष पारीक, एसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर