पीलीभीत: मचा बाघ का शोर... खेत से लौट रहे किसान पर वन्यजीव का हमला

वन्यजीव ने किया हमला तो मचाया शोर, ग्रामीणों ने आवाज सुनकर बचाई जान

पीलीभीत: मचा बाघ का शोर... खेत से लौट रहे किसान पर वन्यजीव का हमला
DEMO IMAGE

दियोरियाकलां, अमृत विचार। खेत से धान लेकर साइकिल से घर लौट रहे किसान पर वन्यजीव ने हमला कर दिया। किसान के चीखने पर आसपास से गुजर रहे किसानों ने शोर-शराबा कर बमुश्किल बाघ को भगाया। हमले में घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा ले जाया गया है। ग्रामीण बाघ द्वारा हमला किए जाने की बात कह रहे हैं।

घटना दियोरिया रेंज के समीप बुधवार शाम करीब सात बजे हुई। गांव लक्ष्मनपुर नौगवा निवासी 45 वर्षीय किसान कोमिल प्रसाद बुधवार शाम साइकिल पर धान के बोरे लादकर खेत से गांव की तरफ आ रहे थे। कोमिल प्रसाद गांव के समीप ही पहुंच पाए थे कि इस बीच गन्ने के निकले एक वन्यजीव ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराए किसान ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे तमाम किसान मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया। किसानों के मुताबिक शोर-शराबा करने पर वन्यजीव पास के ही खेत में जा घुसा। हमले में कोमिल प्रसाद घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दियोरिया रेंज के वनकर्मियों को भी दी। बताते हैं कि सूचना देने के एक घंटे बाद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है। इधर घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा ले जाया गया है। इधर ग्रामीणों की मानें तो किसान पर हमला बाघ ने किया है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हमला बाघ का था या फिर किसी अन्य वन्यजीव का। फिलहाल किसान के ऊपर हुए हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी दियोरिया रेंज रॉबिन सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर घटना बताई जा रही है। वहां तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। फिलहाल हमले की कोई जानकारी नहीं है। मौके पर जाकर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खुला गया पीटीआर...पहले दिन 300 से ज्यादा सैलानियों ने लिया जंगल सफारी का आनंद