बरेली: काला पीलिया...ओपीडी में मरीजों की तादाद बढ़ी

हर महीने 60 से 70 मरीज सामने आ रहे

बरेली:  काला पीलिया...ओपीडी में मरीजों की तादाद बढ़ी

जिला अस्पताल में सप्ताह में दो दिन होती है ओपीडी

 बरेली, अमृत विचार।  जिले में काला पीलिया यानी हेपेटाइटिस बी और सी तेजी से पांव पसार रहा है।मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार ओपीडी में हर महीने 60 से 70 मरीज हेपेटाइटिस से ग्रसित मिल रहे हैं। जबकि पहले महीने में 30 से 40 मरीजों की संख्या रहती थी।

जिला अस्पताल में सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हेपेटाइटिस की ओपीडी संचालित होती है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 में मरीजों की संख्या कुल 300 थी, जो कि वर्ष 2024 में बढ़कर 1023 पहुंच गई है। इन मरीजों में सबसे अधिक मरीज हेपेटाइटिस बी और सी के शामिल हैं। मरीजों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है।

हेपेटाइटिस के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार हेपेटाइटिस के पांच प्रकार ए, बी, सी, डी और ई होते हैं, लेकिन इनमें हेपेटाइटिस बी और सी जानलेवा साबित हो सकती है।हेपेटाइटिस ए और ई दूषित पानी, भोजन, शराब के सेवन व अन्य कारणों से होती है। हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमित खून के चढ़ने और असुरक्षित यौन संबंध के कारण हो सकती है। कई बार ज्यादा दवाइयों के सेवन से भी लिवर में सूजन आने लगती है। इससे भी हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, हेपेटाइटिस डी की जांच की सुविधा अस्पताल में नहीं है।