Prayagraj News : विद्युत उपकेन्द्र में लगी भीषण आग से मची हाहाकार, 50 गांवों की बिजली गुल
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने शुरु आग को बुझाने का कार्य
बारा/ प्रयागराज, अमृत विचार: बारा क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद ऊंची लपटे उठने लगी और मुख्य ट्रांसफार्मर सहित विद्युत पूरा उपकेन्द्र धू-धू कर जलने लगा। आग लगने के बाद आसपास के 50 गांव में बिद्युत सप्लाई बंद कर दी गयी। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर रहे कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के वक्त मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी पहुंचे रहे।
यमुनानगर के बारा अंतर्गत लगे विद्युत उपकेंद्र में भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बारा क्षेत्र में बने विद्युत उपकेंद्र लगे 10 केवीए के ट्रांसफार्मर में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। चारो तरफ अफरा तफरी मच गयी। मौके पर उपकेंद्र में रहे कर्मचारी भागकर बाहर निकल आये। अफरा तफरी के दौरान सूचना अधिकारियों और फायर स्टेशन को दी गयी। जिसके बाद मौके पर विभागीय अधिकारी और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। मौके पर रहे सुप्रीडेंट इंजीनियर लोकेश चंद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर से आयल निकल रहा था। जिसकी वजह से आग लग गयी है। आग से काफी नुकसान हुआ है।
10 घंटे तक 50 गांव की बिजली गुल
आग लगने ने बाद ट्रांसफार्मर जल गया। जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। यह रहा कि किसी दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई दी जाएगी। लेकिन 10 घंटे तक गांव में आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय लोगो के मुताबिक सुबह 10 बजे आग लगी। थोड़ी देर के बाद अधिकारी पहुंचे। आग बुझाने के के बाद देर शाम तक सप्लाई नही शुरु की गई।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : ग्रीन बेल्ट में सिमट रही हरियाली, हरे-भरे पेड़ों पर चल रही लालच की आरी