Gonda News : खाई में मिला मछली विक्रेता का शव, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना
गोंडा, अमृत विचार : रविवार को घर से लापता हुए मछली विक्रेता का शव सोमवार को सरयू नहर के किनारे बनी खाई में उतराता मिला। मृतक के कान व नाक से खून रिस रहा था। मौके पर उलका कपड़ा व पर्स भी पड़ा मिला, जबकि उसकी साइकिल, जूते व मोबाइल फोन घटनास्थल से चार मीटर की दूरी पर पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के धर्मेई गांव का रहने वाला उमेश कश्यप (37) अलावल मार्ग पर स्थित 27 नंबर चौराहा बैजपुर पर मछली बेचने का काम करता था। वह रविवार को घर से निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। रात भर परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह उसके बेटे अरुण ने इटियाथोक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तलाश में जुटे परिजनों को दोपहर बाद सरयू नहर पुल के पास कच्ची सड़क के किनारे उमेश की साइकिल, मोबाइल व जूता पड़ा मिला। करीब चार सौ मीटर दूर सरयू नहर के किनारे खाई में उमेश का शव उतराता दिखाई दिया।
खाई के पास ही मृतक उमेश का कपड़ा व पर्स पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकलवाया। मृतक के कान और नाक से खून रिस रहा था। इस पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल की गहराई से छानबीन की और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना के बाद से मृतक की पत्नी संगीता,बेटे अरुण व अतुल समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती, फिर लाखों रुपये हड़पने के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
