Kanpur Dehat News: विद्युत संविदा कर्मी तार ठीक करते वक्त चपेट में आया...मौत, गुस्साये परिजनों ने मुगल मार्ग किया जाम
कानपुर देहात, अमृत विचार। शटडाउन लेकर हाईटेंशन लाइन में फाल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। उसका सिर धड़ से अलग होने पर मौत हो गई। परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुगल रोड जाम कर हंगामा किया। एएसपी व एसडीएम ने आक्रोशित लोगों को समझाकर साढ़े तीन घंटे बाद जाम खुलवाया। तहरीर पर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ गैर इरादन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
राजपुर के खासबरा गांव निवासी अहिबरन उर्फ मनोज कुमार जैनपुर उपकेंद्र में बतौर संविदा लाइनमैन तैनात था। रविवार को राजपुर कस्बे के मुगल रोड किनारे एक गेस्ट हाउस के सामने एचटी लाइन में फाल्ट हो गया था। अहिबरन शट डाउन लेकर फाल्ट की मरम्मत के लिए खंभे पर चढ़ा था, तभी अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई और अहिबरन उर्फ मनोज करंट की चपेट में आ गया। करीब 10 सेकेंड तक तारों से चिपककर जलता रहा। बाद में तेज धमाके के साथ मनोज का शव तीन टुकडों में बंटकर पोल से सड़क पर गिरा।
हादसे की सूचना पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुगल रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सिकंदरा एसडीएम एसएन शुक्ला, सीओ संजय कुमार राजपुर, सट्टी और अमराहट थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजन दोषी विभागीय अफसरों पर रिपोर्ट और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
जानकारी पर एएसपी राजेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और समझाया। बाद में भाई की तहरीर पर पुखरायां एक्सईएन, सिकंदरा एसडीओ व जैनपुर उपकेंद्र के जेई के खिलाफ गैर इरादन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। एसडीएम ने परिजनों की विद्युत विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर साढ़े सात लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लाइनमैनों का प्रदर्शन, एसएसओ ताला डाल फरार
संविदा लाइनमैन की करंट से मौत के बाद क्षेत्र के अधिकांश लाइमैनों के विद्युत उपकेंद्र पहुंचने की जानकारी पर एसएसओ अरविंद सिंह ताला डालकर फरार हो गए। संविदा लाइनमैन गुंजन, ओमकार, संजय, सर्वेश, पंकज कटियार, आशीष, अंकित, अभिलाख, आदर्श, सूरज, शिवम कटियार ने मांग करते हुए कहा कि लाइनमैनों को सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराए जाए। उसके बाद ही वह पोल पर चढ़कर फाल्ट की मरम्मत करेंगे। आरोप लगाया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर संविदा कर्मियों से काम कराया जाता है। हादसा होने पर विभागीय अधिकारी घटना में पीड़ित लाइनमैनों व उनके परिवार की मदद नहीं करते हैं।
एसएसओ के निष्कासन का जेई ने भेजा पत्र
लाइनमैन अहिबरन उर्फ मनोज की मौत के बाद जैनपुर उपकेंद्र के जेई सौरभ त्रिपाठी ने घटना में लापरवाही मानते हुए एसएसओ अरविंद सिंह को निष्कासित करने के लिए एडीओ सिकंदरा को पत्राचार किया है। जेई ने बताया कि लाइनमैन अहिवरन ने एलटी लाइन पर फाल्ट की मरम्मत के लिए एसएसओ से शटडाउन लिया था। उसके बाद भी एसएसओ ने मशीन से ट्राली नहीं उतारी। जिससे घटना हुई है।
तीन घंटे जाम से वाहनों की लगी कतार
राजपुर-सिकंदरा मुगल रोड पर सुबह आठ बजे मृतक लाइनमैन के परिजनों ने मुगल सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ऐसे में दोपहिया व बड़े वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने भोगनीपुर से सिकंदरा की ओर आने वाले वाहनों को शाहजहांपुर से गौरीकरन होते हुए मंगीसापुर के रास्ते भेजा। करीब तीन घंटे जाम से छोटे-बड़े वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।
एसएसओ की लापरवाही से पहले भी हुआ हादसा
एसएसओ अरविंद की लापरवाही से बीते 7 सितंबर को गौरीकरन फीडर के देवब्रहमापुर गांव में हाईटेंशन लाइन के डबल पोल पर काम करते समय आपूर्ति चालू हो गई थी। जिसमें संविदा लाइनमैन संदलपुर के पल्हनापुर निवासी राघवेंद्र कठेरिया झुलस गया था और उसका हाथ कट गया है। उसका अभी भी हैलट में इलाज चल रहा है।