Buy House at Lowest Price: अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट, नगर निगम ने किया बड़ा बदलाव, जाने क्या होगी नई कीमत

410 फ्लैट का हो चुका है पंजीकरण, 81 की रजिस्ट्री

Buy House at Lowest Price: अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट, नगर निगम ने किया बड़ा बदलाव, जाने क्या होगी नई कीमत

लखनऊ, अमृत विचार: नगर निगम के अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमत पर फ्लैट खरीदने का मौका है। बिजनौर रोड पर औरंगाबाद खालसा स्थित इस एन्क्लेव में फ्लैट कीमतों में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। जी प्लस थ्री फ्लैट के दाम 15 लाख रुपये तक बढ़ाए जाएंगे।

बहुमंजिला आवासीय योजना में विभिन्न टाइप के 18.5 से 71 लाख रुपये कीमत के फ्लैट के अलावा 24 दुकानें भी हैं। 684 फ्लैट में 410 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिसमें 81 की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। 17 आवंटी यहां रहने भी लगे हैं। एन्क्लेव में फ्लैट के लिए 2020 में पंजीकरण खोला गया था, इसके बाद से कीमत नहीं बढ़ाई गई है। एमआईजी टाइप के ज्यादातर फ्लैट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब एचआईजी फ्लैट ही बचे हैं। नगर निगम इन फ्लैट्स की रिकॉस्टिंग करके कीमत बढ़ाएगा।

शिविर लगाकर कराई जाएगी रजिस्ट्री
जिन आवंटियों ने फ्लैट का पूरा पैसा जमा कर दिया है उनके लिए शिविर लगाकर रजिस्ट्री की औपचारिकता पूरी कराई जाएगी। ऐसे आवंटियों को रजिस्ट्री कराने के लिए नगर निगम सूचित करेगा। लगभग 329 आवंटियों की रजिस्ट्री होनी है। इनमें 100 से अधिक आवंटी पूरा पैसा जमा कर चुके हैं।

-अहाना एन्क्लेव में बचे फ्लैट पुरानी कीमत पर खरीदने के लिए ग्राहकों को मौका दिया जाएगा। 15 दिन बाद फ्लैट की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। जिन आवंटियों का पूरा पैसा जमा है, उनकी रजिस्ट्री शिविर लगाकर की जाएगी।

इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ

यह भी पढ़ेः फूलों की खुशबू से गुलजार होगा जनेश्वर मिश्र पार्क, बनेगा गुड़हल और बोगेनवेलिया गार्डन

ताजा समाचार

बरेली: 'बटोगे तो कटोगे'...मुख्यमंत्री के इस बयान को हिंदुत्व के नजरिए से ना देखा जाए
बहराइच: ढोल-नगाड़ा बजाकार प्रशासन ने कुर्क की गब्बर सिंह की कोठी, UP के टॉप 50 अपराधियों के सूची में है नाम
हरिद्वार: संत बने अधिवक्ता को साध्वी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार
अयोध्या: हटा दिया गया सबसे बड़ा क्रय केंद्र, क्षेत्र के किसान परेशान
कानपुर में नर्स को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, DVR कब्जे में लिया
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, सिर पर लगी है गोली