बरेली: एक जेलर की दूसरे को धमकी...पांच मिनट में गायब करा दूंगा

सेंट्रल जेल परिसर में आवास पर जाकर की गालीगलौज

बरेली: एक जेलर की दूसरे को धमकी...पांच मिनट में गायब करा दूंगा

आरोपी जेलर का हो चुका है ट्रांसफर, फिर भी नहीं छोड़ा है सरकारी आवास

बरेली, अमृत विचार । सेंट्रल जेल से 10 अक्टूबर को कैदी हरपाल के भागने के बाद जेल अधिकारियों के बीच शुरू हुई रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। तनातनी इस कदर बढ़ गई है कि जेल से कुछ समय पहले ट्रांसफर हो चुके जेलर ने मौजूदा जेलर के आवास पर जाकर न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि पांच मिनट में गायब करा देने की भी धमकी दे डाली। पूर्व जेलर की गालीगलौज का ऑडियो भी वायरल हुआ है।

फतेहगंज पश्चिमी के खनी नवादा गांव में रहने वाला हरपाल सेंट्रल जेल में उम्रकैद का सजायाफ्ता था जो 10 अक्टूबर को कृषि फार्म में ट्रैक्टर से जुताई करते वक्त भाग निकला था। कई दिन बाद इज्जतनगर पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाई। हरपाल के जेल से भागने की घटना के बाद से जेल के अधिकारियों के बीच आपस में ठन गई है। मौजूदा जेलर ने कैदी को भगाने में पुराने जेलर का हाथ होने की आशंका जताई थी। इससे दोनों के बीच रार और बढ़ गई।
सोमवार को एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें पूर्व जेलर विजय राय मौजूदा जेलर नीरज कुमार के साथ गालीगलौज करते सुनाई दे रहे हैं। जेलर विजय राय यह धमकी भी नीरज कुमार को दे रहे हैं कि वह पांच मिनट में उन्हें गायब करा देंगे। इस बात पर नाराजगी जता रहे रहे हैं कि एसपी सिटी को बताया गया कि उन्होंने कैदी को भगा दिया।

कई आरोप हैं पूर्व जेलर पर

जेलर विजय राय पर सेंट्रल जेल से ट्रांसफर के काफी समय बाद भी यहां सरकारी आवास न छोड़ने का आरोप तो है ही, इसके अलावा जमानत पर रिहाई के बाद पीलीभीत निवासी धनपाल को अपने यहां खाना बनाने और परतापुर के निजी व्यक्ति नीरज सागर को ड्राइवर की नौकरी पर रखने का आरोप भी है।

 

ताजा समाचार

नई फिल्म, नए बाल...तैयारी शुरू, परिणीति चोपड़ा ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
पत्रकार शुभममणि हत्याकांड: आरोपी कन्हैया की सुप्रीम कोर्ट से दोबारा जमानत खारिज...ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की थी हत्या
सेक्स करने के लिए पुलिस चौकी झाड़ियों से ज्यादा महफूज इसलिए कर दिया कांड, थानेदार नपे दरोगा पर गिरी गाज, VIDEO बनाने वाले की तलाश
'सभी निजी स्वामित्व वाले संसाधनों को सरकार अधिग्रहित नहीं कर सकती', सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
साल भर जिनकी की पूजा, अब उनसे कोई नहीं वास्ता दूजा: उन्नाव में भगवान की मूर्तियां कर रही हैं श्रद्धा से कूड़े के ढेर तक का सफर
कर्नाटक में गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला की मौत, नशे में गाड़ी चला रहा था युवक