Kanpur Dehat News: अफसरों व फोर्स की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार...आठ वर्षीय बच्चे की हुई थी हत्या

सिठमरा में आठ वर्षीय बालक की हत्या का मामला

Kanpur Dehat News: अफसरों व फोर्स की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार...आठ वर्षीय बच्चे की हुई थी हत्या

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिठमरा गांव में बालक की हत्या के बाद रविवार को हंगामे व रोड जाम के बाद पुलिस ने एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं सोमवार को अधिकारियों व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शव गांव के बाहर खेत में कर दिया गया।

बता दें कि रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में शनिवार की शाम को आठ वर्षीय बालक आर्यन की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। स्थितियों को संभालने के लिए मौके पर डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय समेत एसडीएम, सीओ व कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा था। वहीं कार्रवाई न होने पर रविवार सुबह मृतक बालक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रूरा-झींझक पर मार्ग पर जाम लगा दिया था। 

दोपहर में मृतक के पिता अनिल की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। मृतक आर्यन का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों के पैनल द्वारा किया गया। रविवार की देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच आर्यन का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया था। रात हो जाने के कारण सोमवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार उसके खेत पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कर दिया गया है। 

इस दौरान एएसपी राजेश पांडेय, सीओ सदर तनु उपाध्याय, एसडीएम डेरापुर भूमिका यादव सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं एतिहात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान साढ़े 11 लाख रुपये पकड़े: एफएसटी टीम को दी गई सूचना, दो को दस्तावेज दिखाने पर छोड़ा