रायबरेली में कल आएंगे राहुल गांधी, जिले के विकास को देंगे दिशा
रायबरेली, अमृत विचार। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी पांच नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी सबसे पहले फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां से सीधे रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे के शहीद चौक पर पहुंचकर चौराहे के सुंदरीकरण कार्य को देखेंगे। साथ ही पहलवान वीर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर में बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक (जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति) में भी शामिल होंगे।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि 05 नवंबर को सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.30 दिशा की बैठक होगी। इसके लिए विगत वर्षों में दिशा की हुई बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि करवा ली गई है। साथ ही जिसमें कार्य नहीं हुआ उसके लिए संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है। 05 नवंबर को होने वाली दिशा की बैठक के लिए सभी विभागों के संपूर्ण कार्य विवरण का अद्यतन कर तैयारी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: योगी कैबिनेट मीटिंग में 27 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, अब 3 साल में हो सकेगा शिक्षकों का Transfer