Women's Cricket League: 16 टीमों के साथ खेला जाएगा महिला क्रिकेट लीग, 11 दिसंबर से दिखेगा जलवा
लखनऊ, अमृत विचार: महिला क्रिकेटरों को अधिक मैच खिलाने के लिए क्रिकेट एसोसएिशन लखनऊ (सीएएल) ने शानदार मंच तैयार किया है। सीएएल की देखरेख में महिला क्रिकेट लीग आगामी 11 नवंबर से खेली जायेगी। लीग के नए फार्मेट में कुल 49 मैच खेले जाएंगे। यह लीग मो. नवाब की स्मृति में आयोजित की जायेगी। सर्वप्रथम उन्होंने शहर में महिलाओं के लिए क्रिकेट की नींव रखी। जीसीआरजी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले डीएवी, एनईआर और 1090 चौराहे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों में तकरीबन 250 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। लीग में सीएएल से पंजीकृत खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका मिलेगा। निर्धारित प्रारूप के अनुसार 16 टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जायेंगे। प्रदर्शन के आधार पर 12 टीमों का चयन करके दूसरी लीग आयोजित होगी। दूसरी लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को मिलाकर आठ टीमों का गठन होगा, जिसके बीच अगले चरण में छह मैच खेले जाएंगे। अंत में दो टीमों के लिए सर्वश्रेष्ठ 28 खिलाड़ियों का चयन होगा, जिसके बीच फाइनल खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लिए गोपाल सिंह और एएम नकवी को आयोजन सचिव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि महिला क्रिकेट को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए इस लीग का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः 3 सालों से लखनऊ के ये लोग पी रहे बदबू और मिट्टी वाला पानी, समस्या को दूर नहीं कर पा रहे अधिकारी