Etawah: रसगुल्ला मैन 'अनुज' ने इटावा का नाम किया गौरान्वित; OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, 30 फीट ऊपर उछालकर खाते हैं रसगुल्ला
इटावा, अमृत विचार। गुलाब जामुन खाना सभी को पसंद है। लेकिन शहर के शांति कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर रामसेवक के 29 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार का गुलाब जामुन खाने का अंदाज ही अलग है। वह गुलाब जामुन को 20 से 30 फीट ऊपर उछाल कर खाते हैं। करीब 10 साल से अलग अंदाज से गुलाब जामुन खाने की वजह से उनका नाम अजीबोगरीब कारनामा करने वाली किताबों में दर्ज हो गया है। हाल ही में उनका नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इटावा के पहले युवा हैं।
उनके इस अनूठे अंदाज की वजह से उन्हें लोग रसगुल्ला मैन कहकर बुलाते हैं। वह अपनी इस कला का प्रदर्शन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर भी कर चुके हैं। इस पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया था। इसके अलावा उन्हें कई शिक्षण संस्थानों में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं व सम्मानित हो चुके हैं। वह इटावा महोत्सव के पंडाल में भी रसगुल्ला उछालकर खा चुके हैं। दिल्ली में उन्हें शोभना सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अनुज कुमार बताते हैं कि उन्हें अपने परिवार खासकर पत्नी रुचि कुमारी का पूरा सहयोग मिलता है। कंधे से कंधा मिलाकर साथ देती आ रही हैं। वह हमेशा हौसला बढ़ाने का कार्य करती आ रही हैं। दो बच्चे भी उनकी इस कामयाबी पर काफी खुश हैं। हाल ही में नेशनल बुक ने भी उनका नाम दर्ज करने की स्वीकृति प्रदान की है। लेकिन उनका सपना है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ बर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो। इसके लिए वह प्रयासरत हैं और टीम से संपर्क भी कर चुके हैं।