अल्मोड़ा: सल्ट के पास बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 36 लोगों की मौत, देखें VIDEO
अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट के कुपी के पास सोमवार सुबह एक बस के करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर, सल्ट, हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को ऋशिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों के परिजनों को एक-एक हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गढ़वाल मोटर्स की बस गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर से रवाना हुई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। लेकिन विकासखंड सल्ट के कुपी क्षेत्र पहुंचते ही अचानक चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस अनियंत्रित होते ही सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। हादसे में 36 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 19 यात्री गंभीर रूप घायल हो गए। जो मौत और जिदंगी की जंग लड़ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते स्थानीय लोगों ओर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई। डीएम आलोक कुमार पांडे, एसएसपी देवेंद्र पींचा समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली रेस्क्यू टीम को राहत और बचाव कार्य को आवश्यक निर्देश दिए।
- आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।
- बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हरसंभव राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उधर आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।
अल्मोड़ा: सल्ट के पास बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 20 लोगों की मौत, देखें VIDEO pic.twitter.com/EmeJbN2Kjr
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 4, 2024
खबर जल्द अपडेट होगी...
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश