अलीगढ़: जिला जज और सीओ गाजियाबाद पर मानवाधिकार आयोग मेें वाद दर्ज

जिला जज की अदालत में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद अलीगढ़ के अधिवक्ता ने दर्ज कराया मामला

अलीगढ़: जिला जज और सीओ गाजियाबाद पर मानवाधिकार आयोग मेें वाद दर्ज

अलीगढ़, अमृत विचार: गाजियाबाद में दीवाली से पहले अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में अलीगढ़ के अधिवक्ता प्रतीक चौधरी ने जिला जज गाजियाबाद और सीओ के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में वाद दर्ज कराया है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने सोमवार को भी धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

अधिवक्ता ऑफीसर ऑफ द कोर्ट होता है
अधिवक्ता प्रतीक चौधरी ने बताया कि कोर्ट में अधिवक्ता ऑफीसर ऑफ द कोर्ट होता है और इसका जिक्र कई बार सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेशों में किया है। बावजूद इसके जिला जज ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अधिवक्ताओं के समूह को पुलिस के माध्यम से बर्बर तरीके से पिटवाया। उन्होंने बताया कि इस मामले का वीडीयो प्रसारित होने पर पता चला कि पुलिस के सीओ भी मौके पर खड़े होकर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करा रहे हैं। इस घटना को देखकर अधिवक्तओं में रोष है और इसी के चलते राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में वाद दर्ज कराया गया है, जिसकी वाद संख्या भी जारी हो चुकी है। 

दीवाली से पहले भी किया था प्रोटेस्ट
अलीगढ़ की यूथ एडवोकेट काउंसिल ने गाजियाबाद में भी घटना को लेकर दीवाली से पहले भी धरना प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने दीवाली न मामने का भी निर्णय लिया था। एडवोकेट प्रतीक चौधरी ने बताया कि अलीगढ़ में वकीलों ने दीवाली नहीं मनाई है। उन्होंने कहा कि बहुत समय से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग चली आ रही है। लेकिन अब तो वकील कोर्ट में ही सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार से न्यायिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी, लेकिन गाजियाबाद भी घटना में जब तक वकीलों को न्याय नहीं मिल जाता है, अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

यह भी पढ़ें- हाथरस में आग लगने से बस जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

ताजा समाचार