संभल: मुठभेड़ में घायल चोर को एसपी की वार्निंग...अगली बार पैर में नहीं भेजे में लगेगी गोली

मंदिरों में चोरी करने में माहिर अपराधी शौकीन मुठभेड़ में हुआ था घायल

संभल: मुठभेड़ में घायल चोर को एसपी की वार्निंग...अगली बार पैर में नहीं भेजे में लगेगी गोली

संभल, अमृत विचार। जनपद संभल में मंदिरों में चोरी करने में माहिर अपराधी शौकीन मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने उसे सुधर जाने की हिदायत दी। कहा कि- सुधर जाओ नहीं तो अगली बात पैर में नहीं भेजे में गोली लगेगी। अपराधी को अलग अंदाज में वार्निंग देने का एसपी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
संभल जनपद की चंदौसी थाना पुलिस की शनिवार को तड़के बदमाशों के साथ मुठभेड हुई थी। इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी तो पुलिस ने उसे दबोच लिया था। पूछताछ में उसने अपना नाम शौकीन उर्फ शानू निवासी इस्लामनगर जनपद बदायूं बताया था। शौकीन ने चंदौसी व जनपद के अन्य कस्बों में आधा दर्जन मंदिरों से घंटे व अन्य सामान चोरी करने की बात कबूली थी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई उससे पूछताछ करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। पूछताछ में शौकीन ने मंदिरों से घंटे व अन्य सामान चोरी करने की बात कबूली। इस पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने शौकीन को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ,नहीं तो अगली बार गोली पैर में नहीं भेजे में लगेगी। 

शौकीन ने कान पकड़कर की तौबा,अब नहीं करूंगा चोरी
संभल। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के तेवर देखकर अस्पताल में भर्ती शौकीन के चेहरे की हवाईयां उड़ने लगीं। उसने बेड पर लेटे हुए ही कान पकड़कर तौबा करते हुए एसपी से कहा कि साहब,अब चोरी नहीं करूंगा। इस पर एसपी ने कहा कि अपराध से तौबा कर लो यही तुम्हारे लिए ठीक रहेगा। इसके साथ ही एसपी ने फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि अब अपराध करो तो करने से पहले अंजाम की परवाह भी कर लेना। 

ताजा समाचार