अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश

अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा में प्रशिक्षण हासिल कर रहे नायब तहसीलदारों को प्रशिक्षण में सफल हुए बिना ही पद पर तैनाती देने का मामला सामने आया है। जब यह मामला उजागर हुआ, तो राजस्व परिषद में हड़कंप मच गया, और 36 में से 35 नायब तहसीलदारों को 1 दिसंबर से पुनः प्रशिक्षण लेने के आदेश दिए गए हैं।

प्रदेश में चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नायब तहसीलदार पद की नियुक्ति से पहले अल्मोड़ा स्थित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक होता है। हालांकि, मौजूदा बैच में शामिल 36 प्रशिक्षुओं में से 35 ने प्रशिक्षण में असफलता का सामना किया। इसके बावजूद, उन्हें विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिया गया था।

राजस्व परिषद के संज्ञान में आते ही, इन नायब तहसीलदारों को पुनः प्रशिक्षण के लिए वापस बुलाने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही, अल्मोड़ा स्थित प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकारी निदेशक **श्रीश कुमार** को भी पद से हटा दिया गया है। उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है, जबकि सीएस डोभाल को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

श्रीश कुमार ने एक पत्र में उल्लेख किया था कि प्रशिक्षुओं के अनुशासन और व्यवहार में गंभीर कमियां थीं। पत्र में बताया गया कि 36 प्रशिक्षुओं में से 35 का आचरण संतोषजनक नहीं था, उन्होंने कक्षाओं में मोबाइल पर व्यस्त रहकर नोट्स नहीं बनाए, और अधिकांश विषयों में निर्धारित मानकों से कम अंक प्राप्त किए।

इस मामले ने प्रदेश में व्यापक चर्चा को जन्म दिया है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि नायब तहसीलदार जैसे जिम्मेदार पद पर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों का यह हाल है, तो प्रदेश की अन्य स्थितियों का क्या होगा। अब सभी नायब तहसीलदारों को अगले महीने फिर से प्रशिक्षण लेना होगा, और सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के बाद ही उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - बाजपुर: महिला के खिलाफ 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर