Bareilly: 'पति की हत्या हो गई साहब...रिपोर्ट दर्ज कर लो', 15 दिन तक थाने के चक्कर काटती रही पत्नी, SSP ने लगाई फटकार

Bareilly: 'पति की हत्या हो गई साहब...रिपोर्ट दर्ज कर लो', 15 दिन तक थाने के चक्कर काटती रही पत्नी, SSP ने लगाई फटकार
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार : दोस्त की पिटाई से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की पत्नी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 15 दिन तक इज्जतनगर और देवरनिया थाने के चक्कर काटती रही, मगर कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने फटकार लगाई तो इज्जनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

देवरनिया थाना क्षेत्र के गन्नूनगला निवासी बबली ने बताया कि उनके पति नवल किशोर (26) गांव के ही नरेंद्र कुमार के साथ एक ठेकेदार के यहां काम करते थे। नरेंद्र ने ठेकेदार से भुगतान ले लिया, जबकि उनके पति को नहीं दिया। इसको लेकर नरेंद्र और नवल के बीच कहासुनी हुई थी। तब नरेंद्र ने जान से मारने की धमकी दी थी।

11 अक्टूबर को शाम 4 बजे नरेंद्र उनके घर पर आए और नवल से साथ चलकर भुगतान कराने को कहा, लेकिन नवल किशोर ने दूसरे दिन जाने की बात कही। इस पर नरेंद्र ने कहा कि दोबारा भुगतान के लिए मत कहना। मजबूरन नवल किशोर नरेंद्र के साथ चले गए। उसी दिन शाम को 6 बजे सूचना मिली कि नवल किशोर गंभीर हालत में कर्मचारी नगर रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 14 अक्टूबर को इलाज के दौरान नवल किशोर की मौत हो गई।

बबली ने बताया नवल का जब इलाज हो रहा था। तब उन्होंने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय टालमटोल करती रही। नवल की मौत होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कह दिया कि घटना स्थल देवरनिया थाना क्षेत्र का है। जब वह थाना देवरनिया पहुंचीं तो कह दिया कि इज्ज्तनगर क्षेत्र में घटना हुई है। वह 15 दिन तक इधर उधर भटकती रहीं। बाद में एसएसपी के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शिवलिंग की पूजा करना सपा मुस्लिम प्रत्याशी को पड़ा भारी, शहाबुद्दीन ने जारी किया फतवा

ताजा समाचार

जालौन में जमानत पर छूटे आरोपी ने दो सिपाही पर की फायरिंग: बाल-बाल बचे, तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था
IPL : RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की फीस पर किया रिटेन, बोले- 2027 तक खेलेंगे
कासगंज: सात साल के बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत
दिलीप सैनी हत्याकांड: फतेहपुर में सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे पत्रकार, नारेबाजी कर जताया विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप रखी मांगें
BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब-लिटन को नहीं मिली जगह
पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को पीटकर मार डाला