यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने दीं 2 स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम टेबल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने दीं 2 स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम टेबल

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने छठ पर दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एक ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी है। कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों के चलने से दिवाली के बाद काम पर वापस लौटने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

रेलवे ने पहले से संचालित 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं पूजा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। अब ट्रेन लालकुआं से 6 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को और राजकोट से 7 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके अलावा लुधियाना से लेकर सहरसा तक एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लुधियाना-सहरसा-लुधियाना एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। 1 नवंबर को 04698 ट्रेन लुधियाना से 22:15 पर चलकर मुरादाबाद 5:50, बरेली जंक्शन 7:30, सीतापुर 11:15 बजे, गोरखपुर, छपरा, होते हुए सहरसा पहुंचेगी। इसके अलावा देहरादून से लखनऊ के बीच भी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। 04372 देहरादून से चलकर मुरादाबाद, रामपुर और बरेली जंक्शन आएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फिनिक्स मॉल के महिला शौचालय में घुसे शराबी, हंगामा

ताजा समाचार