Prayagraj News : प्री नर्सरी के छात्र को टीचर ने पीटा, अश्लीलता का आरोप लगाकर स्कूल से किया बाहर

मां ने थाने पर की शिकायत, नहीं दिखाया गया सीसीटीवी फुटेज

Prayagraj News : प्री नर्सरी के छात्र को टीचर ने पीटा, अश्लीलता का आरोप लगाकर स्कूल से किया बाहर

नैनी/ प्रयागराज अमृत विचार:  इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्री नर्सरी के छात्र को अश्लील हरकत करने पर पीटने और स्कूल से निकाले जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामला बीते 14 अक्टूबर को नैनी कोतवाली के मामा भांजा के लिटिल प्लानेट एकेडमी का है।  

नैनी कोतवाली के मामा भांजा इलाके की रहने वाली महिला का आरोप है कि उनका तीन साल का बेटा लिटिल प्लानेट एकेडमी मामा भांजा में क्लास शिशु(प्री नर्सरी) में पढ़ता है। बीते 14 अक्टूबर को वह स्कूल गया हुआ था। स्कूल में जब उसे लेने के लिए पहुंची तो बेटा रोता हुआ मिला। महिला ने बताया कि बेटे और उसी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची से रोने का कारण पूछा तो, बताया गया कि टीचर ने पीटा है। महिला ने स्कूल की टीचर माही और प्रिंसिपल सत्यदेव जायसवाल से मिलकर बच्चे के पीटने के बारे में जानने की कोशिश की। जिसके बाद बताया गया कि बच्चे में किसी बच्ची के स्कर्ट में हांथ डाला हुआ था जिसके बाद उसे सिर्फ फटकार लगाई गयी थी। महिला का आरोप है कि तीन साल के बच्चे पर अश्लीलता का आरोप किस सबूत के आधार पर लगाया गया। महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल से कैमरे की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मांगा तो उन्हे नही दिखाया गया। जिसके बाद महिला ने मामा भांजा चौकी और नैनी कोतवाली में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की तहरीर दे दी। 

112 नंबर पर दी थी सूचना : महिला ने बताया कि उस दौरान 112 को सूचना दी गयी थी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा आपके बच्चे को शिक्षा की नहीं इलाज की जरूरत है। इसकव बाद महिला ने चाइल्ड कंट्रोल को सूचना कर दी। वहां से पहुंचे विनोद कुमार ने बताय कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य है। उसे कोई परेशानी नही है। महिला ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रही है। 

प्रिंसिपल ने किया रिस्टिकेट : महिला ने बताया कि मेरे बच्चे को स्कूल से रिस्टिकेट करते हुए बाहर कर दिया गया है। मुझे भी धक्के देकर बाहर किया गया। मेरी शिकायत पर मुझे वीडियो नही दिखाई गयी। महिला ने कहा कि शिशु क्लास में पढ़ने वाले तीन साल के मासूम पर स्कूल द्वारा गंभीर आरोप लगाकर मेरे बेटे के चरित्र पर सवाल उठाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे को पीटने की लिखित शिकायत दी गयी है। मौके पर जाकर सीसीटीवी को देखा गया है। बच्चे को टीचर ने मारा है। जबकि ऐसा नही करना चाहिए। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा ने गीतों पर झुमाया, बच्चों ने तालियां बजाकर जताया उत्साह, विजेताओं को मिले पुरस्कार

 

ताजा समाचार

Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपियों पर दो चार्जशीट दाखिल, ये दोनों बने मुख्य आरोपी...
दीपावली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; Kanpur से इन स्थानों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन...यहां पढ़ें- पूरी खबर
बरेली: चौपुला पुल-अटल सेतु की कनेक्टिंग लेन शुरू
Kannauj: ऑनलाइन मंगाया ओवेन, कुछ महीने में हो गया खराब, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने भुगतान वापस करने का सुनाया फैसला
प्रयागराज :  सार्वजनिक रोजगार से वंचित करने के लिए यांत्रिक दृष्टिकोण अपनाना अनुचित
Bareilly News | Bareilly Gangwar में STF ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश। रुपये खत्म होने पर लौटा था