पीलीभीत: व्यापारी के गोदाम में लगी भीषण आग, ब्लास्ट की आवाज से उठी आग तो मची खलबली
पीलीभीत, अमृत विचार: दिवाली की रात आतिशबाजी के बीच घनी आबादी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची लेकिन आग काबू में नहीं आ पा रही थी। भीतर आग के गोलों के बीच ब्लास्ट सी आवाजें आई तो आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसा शहर के मोहल्ला खकरा में हुआ। तिरुपति गोल्डन कॉलोनी के रहने वाले हर्षित अग्निहोत्री आईटीसी प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनका गोदाम घनी आबादी क्षेत्र मोहल्ला खकरा में है। देर रात आतिशबाजी के बीच अचानक व्यापारी के गोदाम में आग लग गई। भीतर ही भीतर आग बढ़ती चली गई। फिर तेज धुआं और आग की लपटें उठी। अंदर रखे डियो समेत अन्य सामान के जलने पर ब्लास्ट की आवाजें आना शुरू हुई तो आसपास के लोग भी सकते में आ गए। जब नजारा देखा तो जोश उड़ गए।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई। आग के गुबार के बीच दो गाड़ियां भी कम पड़ गई। आसपास के तमाम लोग जमा हो गए। गोदाम के बाहर खड़े वाहन भी हटवा दिए गए। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं हो सका था। आसपास के मकान में रहने वाले भी डर के चलते घरों से बाहर आ गए।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दिवाली पर शिकारियों की घुसपैठ पर नजर, पीटीआर व इंडो-नेपाल बॉर्डर की निगरानी बढ़ी