संभल : मुठभेड़ में गोली लगने से घायल गो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी भी घायल

गो तस्कर की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल, दोनों अस्पताल में भर्ती

संभल : मुठभेड़ में गोली लगने से घायल गो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी भी घायल

संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में शनिवार को गांव भड़वाड़ा से चोरी कर गोवंशीय पशुओं का वध करने वाले गो तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। गो तस्कर की गोली लगने से एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ। एएसपी ने मौके पर पुलिस के साथ अन्य गो तस्करों की तलाश की।

पुलिस ने घायल गो तस्कर व पुलिस कर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी श्रीश्चंद ने बताया कि बुधवार को देर शाम नखासा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के पास ठंडी कोठी मार्ग पर गो-तस्करों के गोकशी करने जाने की योजना बनाने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर पहुंचकर गो तस्करों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गो तस्कर की गोली लगने से नखासा थाने में तैनात सिपाही अक्षय त्यागी के घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो टांग में गोली लगने से थाना क्षेत्र के गांव मिलक ककरौआ निवासी अब्दुल रहमान घायल हो गया। इस बीच अब्दुल रहमान के अन्य साथी भाग गए। पुलिस ने गो तस्कर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर जंगल में उसके अन्य साथियों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। पुलिस ने गो तस्कर अब्दुल रहमान व सिपाही अक्षय त्यागी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना और गो तस्कर से जानकारी ली। एसपी ने बताया कि गो तस्कर अब्दुल रहमान ने साथियों के साथ मिलकर शनिवार को रात गांव भड़वाड़ा से किसानों के दो गोवंशीय पशु चोरी किए थे। चोरी किए पशुओं व दो छुट्टा पशुओं का वध करने के बाद अवशेष गड्ढे में दबाकर उनका मांस लेकर चले गए थे।

ये भी पढ़ें - संभल: कमरे में फंदे पर लटका मिला नेत्र चिकित्सक का शव

ताजा समाचार

हरदोई: शराब की लत में सारा कुछ गंवाने के बाद गंवा दी जिंदगी, नशे के चलते पत्नी ने कर लिया था किनारा
दिवाली पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां
कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं, अर्बन नक्सलियों को बेनकाब करें : प्रधानमंत्री मोदी
Diwali 2024: दीपोत्सव में मिट्टी के दीयों की खास अहमियत, दीया की रोशनी से घर होता है रोशन
सीतापुर: लखीमपुर बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार...खीरी का शातिर फरार
प्रयागराज: जूना अखाड़ा के साथ किन्नर अखाड़ा 3 नवंबर को महाकुंभ के लिए करेगा नगर प्रवेश