Gonda News: भूमि विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरे की हालत भी गंभीर, घटना के बाद गांव में तनाव
करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो युवकों को चाकुओं से गोद दिया गया। घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घायल को इलाज के लिये जिले के राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरिया के मजरे निधानपुरवा निवासी रूप नारायन अवस्थी और ब्रह्मादीन कुरील के बीच भूमि विवाद चल रहा है। मंगलवार की सुबह इसी विवादित भूमि को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। इसी बीच ब्रम्हादीन के पक्ष ने रूप नरायन के पक्ष के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए।
इस हमले में मंशाराम अवस्थी (26) पुत्र नंदलाल अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि रूप नरायन का बेटा बब्लू अवस्थी(28) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल बब्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टर इमरान मोईद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिले के राजकीय मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीएचसी करनैलगंज पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा