Bareilly: हवस पर हमदर्दी का रंग...बाल-बाल बची लड़की, पहले बेटी बनाया फिर दिखाया घिनौना रूप

Bareilly: हवस पर हमदर्दी का रंग...बाल-बाल बची लड़की, पहले बेटी बनाया फिर दिखाया घिनौना रूप
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: नोएडा में नौकरी करने वाली लड़की अपने घर हरदोई लौटते हुए दरिंदगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बस में रास्ते भर बेटी कहकर बातें करते रहे अधेड़ ने बरेली में अलग ही रूप दिखाया और अपने एक साथी की मदद से उसे जबरन होटल ले जाने की कोशिश करने लगा। लड़की के शोर मचाने पर पुलिस पहुंची तो दोनों भाग निकले। दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया गया। लड़की ने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मल्लावा (हरदोई) के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी हैं और कोई काम नहीं करते। वह नोएडा में नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। दिवाली पर घर आने के लिए वह रविवार को नोएडा से मेरठ पहुंची और वहां से बरेली आने के लिए रोडवेज बस में बैठी। बस में उसे सरजीत सिंह नाम का अधेड़ सिख मिला जिसने उससे बातचीत शुरू की। रास्ते भर वह उसे बेटी कहकर बात करता रहा। पहले उसने बरेली से हरदोई की बस न मिलने की बात कही, फिर कहा कि उसकी गाड़ी रोज बरेली से हरदोई जाती है, जिससे वह उसे भी भेज देगा।

युवती ने बताया कि सरजीत की बातों में आकर वह उसे अंकल कहने लगी। शाम करीब 7 बजे मेरठ से बरेली पहुंची तो सरजीत सिंह ने उससे कुछ देर गाड़ी आने का इंतजार करने को कहा। लगातार टालमटोल करते-करते उसने रात के 9.45 बजा दिए, इसके बाद अपने साथी जावेद को बुला लिया। दोनों ने काफी मान-मनौव्वल कर उसे खाना भी खिलाया, फिर रात करीब 11.30 बजे दोनों ने रंग बदलना शुरू कर दिया।

युवती के मुताबिक सुरजीत और जावेद ने होटल में एक कमरा लेने की बात कही। बोले, रात में यही रुककर सुबह चली जाना। उसके साथ छेड़छाड़ भी शुरू कर दी। उनके इरादे भांपते ही उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास लोग इकट्ठे हो गए। चौकी प्रभारी राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल साबिर अली और सिपाही रोहित पहुंचे तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पीलीभीत रोड पर पकड़ लिया। पुलिस ने युवती की ओर से पलिया निवासी सरजीत सिंह और कोहाड़ापीर निवासी जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: पार्षद के बचाब में आए सपा नेता, SSP से मिले...पुलिस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल