Prayagraj News : सहकारी समितियों में नहीं मिल रही डीएपी, किसान परेशान 

ऊंचे दामों पर बाजार से खाद खरीदने को मजबूर अन्नदाता

Prayagraj News : सहकारी समितियों में नहीं मिल रही डीएपी, किसान परेशान 

नैनी, प्रयागराज अमृत विचार : यमुनापार की कोरांव तहसील जो धान के कटोरे के लिए जाना जाता है, वहां केंकिसान इन दिनों डीएपी केलिए परेशान हैं। सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से ऊंचे दामों पर बाजार से खाद खरीदने को अन्नदाता मजबूर हैं। 

यहां के किसान वैसे तो धान के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर अन्नदाता पैरा गेहूं भी बोते हैं। इस समय आलू व तिलहन दलहन की खेती के लिए अन्नदाताओं को डीएपी खाद्य की नितांत आवश्यकता है, किन्तु तहसील कोरांव के किसी भी साधन सहकारी समिति में वह उपलब्ध नहीं है। इसका सीधा लाभ व्यापारी उठा रहे हैं। खुलेआम पचास से सौ रुपए महंगे दामों पर किसानों को डीएपी खरीदना पड़ रहा है।

मरता क्या न करता कि कहावत चरितार्थ हो रही है और अन्नदाता अपने मजबूरी के कारण व्यापारियों को हाथों बिकने को विवश हैं। इस सम्बन्ध में साधन सहकारी समिति सचिव कोरांव मोहन लाल सिंह से बात करने पर बताया गया कि दस दिन पूर्व तीन सौ बोरी डीएपी आई थी, जो दो दिन में बिक गयी। अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार