प्रयागराज: जीआरपी ने छिवकी रेलवे स्टेशन पर 14 कछुए के साथ दो तस्करों को पकड़ा

प्रयागराज: जीआरपी ने छिवकी रेलवे स्टेशन पर 14 कछुए के साथ दो तस्करों को पकड़ा

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के छिवकी  रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो बैग मिले हैं जिनसे 14 कछुआ बरामद किया गया है। जीआरपी ने तस्करों से  पूछताछ के बाद उन्हें वन विभाग करछना को सौंप दिया। 
 
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जीआरपी चौकी प्रभारी छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन राजीव कुमार सिंह आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्टेशन के प्लेटफार्म पर हमराहियों एवं आरपीएफ जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो, हावड़ा एंड पर दो आदमी चार बैग और एक झोला के साथ बैठे दिखे। पास जाने पर बैग में उन्हें हल्की सी हलचल महसूस हुई। इस पर उन्होंने बैग खुलवाकर देखा तो उसमें कछुआ दिखा।

 इस पर उन्होंने दोनों व्यक्तियों को जीआरपी चौकी पर ले आए और सभी बैग को देखा तो उसमें 14 कछुए मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अच्छे पुत्र लखन एवं गोविन्द पुत्र पवन निवासी महेसुआ, थाना हनुमानगंज, जिला सुल्तानपुर बताया। इस पर वन विभाग करछना को सूचित कर बुलाया गया। वन दरोगा आशीष कुमार चौबे को सभी कछुए और दोनों युवकों को सुपुर्द कर दिया गया।

ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

नैनी। नैनी के दुबराजपुर क्रॉसिंग के पास रविवार रात ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे रेलवे स्टेशन प्रयागराज छिवकी के पास गेट सं० 34 ए दुबराजपुर क्रासिंग पर अविनाश चन्द्र गौड़ पुत्र स्व० फूलचन्द्र निवासी कुखुड़ी थाना कौधियारा ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह जीआरपी ने औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के।लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा

ताजा समाचार

Masik Shivratri 2025: अप्रैल में इस दिन मनाएं मासिक शिवरात्रि, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा की विधि 
मुरादाबाद: हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या
बदायूं: गर्मी में पसीने से बढ़े फंगल इन्फेक्शन, दाद-खाज के मरीजों की लंबी कतार
Kanpur: सीएसए में मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात
Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट
MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी एसयूवी, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल