तेलंगाना पुलिस के 39 जवान विरोध-प्रदर्शन भड़काने के आरोप में निलंबित

तेलंगाना पुलिस के 39 जवान विरोध-प्रदर्शन भड़काने के आरोप में निलंबित
सिपाही निलंबित

हैदराबाद। तेलंगाना विशेष पुलिस (टीजीएसपी) के 39 कर्मियों को दुर्व्यवहार और विरोध-प्रदर्शन भड़काने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। टीजीएसपी के कुछ कर्मियों (आरक्षियों) ने सभी पुलिस कर्मियों के लिए समान नीति और बेहतर कार्य स्थितियां सुनिश्चित करने की मांग को लेकर तेलंगाना में बटालियन परिसर के अंदर और हैदराबाद सहित कई जगहों पर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया।

इन कर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी राज्य में छिटपुट स्थान पर विरोध-प्रदर्शन किया। तेलंगाना पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘तेलंगाना विशेष पुलिस में अनुशासन और निष्ठा बनाए रखने के उद्देश्य से, दुर्व्यवहार में शामिल 39 कर्मियों को सरकारी सेवक के प्रति अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसमें बटालियन के भीतर विरोध-प्रदर्शन भड़काने के लिए दूसरों को उकसाना भी शामिल है।’’ 

इसमें कहा गया है कि निलंबित कर्मियों ने आचरण नियमों का उल्लंघन किया, सरकारी कर्मचारियों से अपेक्षित व्यवहार के विपरीत आचरण किया और बटालियन के भीतर कथित रूप से अशांति भड़काई, जिससे मनोबल और परिचालन दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के कदम न केवल अनुशासनात्मक ढांचे को कमजोर करते हैं, बल्कि तेलंगाना में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए समर्पित वर्दीधारी बल की छवि को भी धूमिल करते हैं। 

यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में कपड़ा व्यापारी की मौत को लेकर परिजनों का हंगामा