ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई बोले- इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कम करके बताया जाना चाहिए 

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई बोले- इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कम करके बताया जाना चाहिए 

दीर अल-बला (गाजा पट्टी)।  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने रविवार को कहा कि इस सप्ताहांत ईरान पर हुए इजराइल के हमले को ‘‘न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कम करके बताया जाना चाहिए। बहरहाल खामेनेई ने इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई का आह्वान करने से परहेज किया। खामेनेई की ये टिप्पणियां संकेत देती हैं कि ईरान इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पर सावधानीपूर्वक विचार कर रहा है।

 ईरान की सेना पहले ही कह चुकी है कि गाजा पट्टी या लेबनान में संघर्ष विराम इजराइल पर किसी भी जवाबी हमले से बेहतर है लेकिन ईरानी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उनके पास जवाब देने का अधिकार है। खामेनेई ने कहा, इजराइली शासन द्वारा दो रात पहले किए गए दुष्कृत्यों को न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कम करके पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इजराइली शासन की गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत एवं इच्छाशक्ति के बारे में समझाना जरूरी है। खामेनेई ने कहा, यह तय करना प्राधिकारियों का काम है कि ईरानी लोगों की इच्छाशक्ति और ताकत के बारे में इजराइली शासन को कैसे समझाया जाए और इस राष्ट्र के हितों की पूर्ति करने वाली कार्रवाई कैसे की जाएग।


रूसी सेना ने आज़ोव सागर के सात क्षेत्रों में 51 यूक्रेनी ड्रोनों को किया नष्ट 
मॉस्को। रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने रूस के सात क्षेत्रों और आज़ोव सागर के ऊपर 51 यूक्रेनी ड्रोनों को कल देर रात नष्ट कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, '' यूक्रेन रूसी संघ के क्षेत्रों को लक्ष्य करके ड्रोन से आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था जिसे ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा प्रणालियों ने 51 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया।'' बयान के अनुसार, टैम्बोव क्षेत्र में कुल 18 ड्रोन, बेलगोरोड क्षेत्र में 16, ब्रांस्क, लिपेत्स्क और ओर्योल क्षेत्रों में चार-चार, वोरोनिश क्षेत्र में तीन और कुर्स्क क्षेत्र में एक ड्रोन को नष्ट किया गया।इसके अलावा, अज़ोव सागर के पानी में एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। 

ये भी पढे़ं : शेख हसीना के खिलाफ हत्या के मामले में 28 नवंबर तक पेश की जाए जांच रिपोर्ट, बांग्लादेश की अदालत ने दिया आदेश 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक