बहराइच: नानपारा में भारी मात्रा में पकड़ी गई चाइनीज आम

नेपाल से बोर्डर के रास्ते नानपारा पहुंच गया आम

बहराइच: नानपारा में भारी मात्रा में पकड़ी गई चाइनीज आम

बहराइच, अमृत विचार। जिले की कोतवाली नानपारा की पुलिस ने रविवार सुबह एक डीसीएम आम पकड़ा है। यह आम चाइना से नेपाल के रस्ते बॉर्डर होते हुए जिले के नानपारा पहुंच गया।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर रविवार को कोतवाली की पुलिस आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। एक डीसीएम वाहन को पुलिस ने रोक कर जांच की। जांच के दौरान बिना सीजन वाहन से आम बरामद हुआ। पुलिस ने जांच की तो आम चाइनीज मिली। पुलिस ने आम को कब्जे में ले लिया है। यह आम चाइनीज होने के साथ नेपाल से रूपईडीहा थाना क्षेत्र से होकर नानपारा पहुंच गया। 

WhatsApp Image 2024-10-27 at 13.09.45_f1c1368d

पुलिस ने वाहन भरे को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चालक से आम के बारे में जानकारी ली जा रही है। आम नेपाल बॉर्डर से जैसे नानपारा में पहुंचा। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: गांव के विकास कार्यों में लाखों का घोटाला, ग्रामीणों का बयान दर्ज...जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई