बहराइच: गांव के विकास कार्यों में लाखों का घोटाला, ग्रामीणों का बयान दर्ज...जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई 

डीएम के निर्देश पर जांच के लिए पहुंची टीम

बहराइच: गांव के विकास कार्यों में लाखों का घोटाला, ग्रामीणों का बयान दर्ज...जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई 

बहराइच, अमृत विचार। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहा में ग्राम पंचायत निधि से 39 लाख से अधिक का विकास कार्य दिखाकर भुगतान करवाया गया है। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने डीएम से की। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। गांव के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता के ग्राम बड़ही चक निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर गांव में ग्राम प्रधान निशा देवी व पति सुभाष चंद्र और ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध विभिन्न विकास कार्य में घोटाले का आरोप लगाया है। जिसमें सोलर, स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट, हैंडपंप, रीवोर,हैंडपंप रिपेयर, ह्यूमन पाइप और ग्राम पंचायत में चित्रकारी आदि पर 39,17267 रुपए का विकास कार्यों में फर्जी तरीके से भुगतान कर  सरकारी धन दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व डीपीआरओ को जांच कर कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देशित किया है। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा एक तीन सदस्यीय नामित अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई  के लिए जांच टीम के नामित सर्वेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी व मनोज कुमार,अवर अभियंता ग्राम अभिकरण विभाग तथा बृजेंद्र कुमार, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर शिकायतकर्ता व गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध विकास कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप लगाया।

डीएम द्वारा की जाएगी कार्रवाई 
इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि जांच टीम के अधिकारियों से जानकारी मिली है कि ग्राम पंचायत में बिगत 4 सालों में विकास कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप है। जांच रिपोर्ट डीएम को दिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई डीएम द्वारा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: ट्रक की टक्कर से भाजपा नेता की मौत, जेल रोड मार्ग हुआ हादसा