Bhool Bhulaiyaa 3 : सामने आया फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर, कार्तिक का गला पकड़े देखीं माधुरी दीक्षित-विद्या बालन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को कार्तिक का गला पकड़े देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/p/DBi4PbkNuxw/
कार्तिक ने अपनी इस नए पोस्टर के साथ लिथा, रूह बाबा बनाम मंजुलिका। लड़ाई तेज हो जाती है, जैसे ही अंतिम उलटी गिनती शुरू होती है, सिर्फ 7 दिन बचे हैं। 1 नवंबर को सिनेमाघरों में पारिवारिक मनोरंजन का अनुभव करें। फिल्म भुल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नज़र आएंगी। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है और भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। भूल भुलैया 3 इस दीवाली यानी 1 नवंबर को अपने ग्रैंड रिलीज में लिए तैयार है।
https://www.instagram.com/p/DBjimRKtlD1/
ये भी पढ़ें : डिओर की बड़ी प्रशंसक हैं सोनम कपूर, बोलीं- ज़िंदगी के हर अहम मोड़ पर हमेशा साथ रहा