प्रतापगढ़: बेल्हा में CBI की दस्तक से हड़कंप, प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो को हिरासत में लिया...पुलिस को भी नहीं लगी भनक

-किराये पर कमरा लेने की बात कहकर सीबीआई टीम पहुंची प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो के घर 

प्रतापगढ़: बेल्हा में CBI की दस्तक से हड़कंप, प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो को हिरासत में लिया...पुलिस को भी नहीं लगी भनक

प्रतापगढ़, अमृत विचार: देर शाम शहर में सीबीआई की दस्तक से हड़कंप मच गया। लक्जरी गाड़ियों से आये लोगों ने किराये पर कमरा लेने की बात कहकर प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो के घर का पता पूछा। इसके बाद घर पहुंचते ही प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो को हिरासत में लेकर टीम रवाना हो गई। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

नगर कोतवाली क्षेत्र के स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सेनानी नगर मोहल्ले के राघवेंद्र ओझा प्रधान डाकघर में प्रवर डाक अधीक्षक के स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार देर शाम दो लग्जरी गाड़ी स्टेडियम के आगे डाककर्मी के घर के पास आकर रुकी। उसमें से उतर कर दो लोगों ने वहां रहने वाले लोगों से राघवेंद्र ओझा के घर की लोकेशन पूछा और कहा कि उनका मकान कौन सा है, क्या उनके यहां कमरा खाली है, हमें किराए पर कमरा लेना है।

इस पर लोगों ने इशारा करते हुए बताया कि वही मकान है। इतने में दो और गाड़ी आ गई। उसमें से 8-10 लोग उतरे और दरवाजा खटखटाया तो राघवेंद्र ही बाहर निकले। इसके पहले कि वह कुछ समझ पाते, उनको कब्जे में ले लिया। बातचीत सुनकर घर वाले निकले तो परिवार वालों को कार्ड दिखाकर बताया कि हम लोग सीबीआई से आए हैं, इनको पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं।

यह सब महज दो से तीन मिनट में हो गया। इसके बाद राघवेंद्र को उन लोगों ने घरेलू कपड़े में ही जैसे वह मिले थे, इनोवा गाड़ी में लादकर तेजी से निकल गए।  हालांकि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। गबन के मामले में हिरासत में लिए जाने की चर्चा है। सीबीआई के आने की जानकारी पुलिस को भी नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News : हिन्दू समाज एकजुट हो गया, तो कोई हरा नहीं सकेगा

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक