बहराइच: चुनावी रंजिश में युवक पर भाले से हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती 

परचून की दुकान पर समान खरीदते समय किया हमला

बहराइच: चुनावी रंजिश में युवक पर भाले से हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती 

बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में सामान की खरीदारी करते समय प्रधान और प्रत्याशी पक्ष के लोग चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पर चार से पांच लोगों ने हमला कर भाला मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदिलपुर के मजरा भक्तिनपुरवा गांव निवासी अरुण कुमार द्विवेदी (28) पुत्र भूपेन्द्र लाल द्विवेदी गुरुवार शाम को पंडितपुरवा गांव में राजेश की परचून की दुकान पर समान खरीद रहे थे। इसी दौरान ग्राम प्रधान पक्ष के कुछ लोग आए और अरुण से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान मारपीट शुरू हो गई। 

जिला अस्पताल में भर्ती अरुण के भाई ने बताया कि इसी दौरान गांव निवासी पवन, राकेश, माधव, धर्मराज समेत पांच लोगों ने हमला कर भाला मार दिया। भाला अरुण के पेट में जा लगा। इसके बाद दबंग मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर रात आठ बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bahraich violence: राम गोपाल के हत्यारोपी अब्दुल हमीद ने 14 साल पहले भी फैलाई थी दहशत...फिर भी प्रशासन ने दे दिया बंदूक का लाइसेंस