सुलतानपुर: बहुचर्चित अशफाक हत्याकांड में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, लगा इतने का जुर्माना
कोर्ट ने तीन लाख 63 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया
सुलतानपुर, अमृत विचार। अमेठी के जगदीशपुर बाजार में हुए चर्चित अशफाक हत्याकांड में जिला जज जय प्रकाश पांडेय की अदालत ने तीन दोषियों को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर जेल भेज दिया। कोर्ट ने प्रत्येक दोषी पर एक लाख 21 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की 70 फीसदी धनराशि मृतक के पिता को देने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है।
मंगलवार को दोष सिद्ध किए गये आरोपी वंशराज यादव, अमित चौबे और सतीश उर्फ सतई को जेल से तलब कर उनकी सजा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया। एडीजीसी मनोज दुबे के मुताबिक 30 जनवरी 2018 को जगदीशपुर बाजार स्थित विजया बैंक के पास अशफाक अहमद की गोली और बम से हत्या कर दी गई थी। इस हमले में रजी अहमद समेत कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे।
मृतक के पिता अंसार अहमद ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
इस दौरान विचारण कोर्ट में अभियोजन की तरफ से 17 गवाहों की गवाही कराई गई। वहीं, बचाव पक्ष ने तीन गवाह पेश किए थे। कोर्ट ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लालीपुर मौजा हुसैनगंज कला निवासी दोष सिद्ध आरोपी वंशराज यादव, बिहार छपरा के इकमा थाने के हुसैनपुर गांव निवासी अमित चौबे और अमेठी मोहनगंज थाने के रामशाला गांव निवासी सतीश उर्फ सतई को सजा सुनाकर करनी की सजा भुगतने के लिए जेल भेज दिया। बचाव पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि कोर्ट ने राजेश विक्रम सिंह, अनिल सिंह, नान्ह सिंह उर्फ सूरज, विकास खरवार और सुभाष यादव को मामले में संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।
दुराचार के दोषी को 10 साल की कैद, कोर्ट ने 10 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया
सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल पूर्व शौच के लिए गई किशोरी से दुराचार करने के दोषी रवि यादव को पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को 10 साल कारावास की सजा सुनाकर जेल भेज दिया। अदालत ने दोषी पर 10 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। कोर्ट ने पीड़िता के क्षतिपूर्ति के लिए अर्थदंड की संपूर्ण धनराशि देने का आदेश भी दिया है।
एडीजीसी विवेक सिंह के मुताबिक 20 अक्टूबर 2021 को दुर्गा पूजा के समय की घटना में दर्ज हुए केस मे पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि शौच के लिए गई उसकी नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी ने दुराचार जैसी वारदात को अंजाम दिया। तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। अभियोजन पक्ष की तरफ मुकदमे के दौरान पेश किए गये पांच गवाहों के साक्ष्यों के आधार पर को कोर्ट ने दोषी को सजा भुगतने के लिए जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Sultanpur News : पंचायत की बैठक में हंगामा, कोरम के अभाव में नही पास हो सका कोई प्रस्ताव