Kanpur: कछुआ चाल से हो रहा झकरकटी झील का सुंदरीकरण, 6 माह में बॉउंड्रीवाल भी नहीं बन सकी

4 करोड़ से होना है सुंदरीकरण

Kanpur: कछुआ चाल से हो रहा झकरकटी झील का सुंदरीकरण, 6 माह में बॉउंड्रीवाल भी नहीं बन सकी

कानपुर, अमृत विचार। झकरकटी झील के सुंदरीकरण का काम लगातार कछुआ चाल चल रहा है। 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी 10 फीसदी भी काम नहीं हुआ है। झील के चारों ओर बाउंड्रीवाल बननी है, पर अभी एक तरफ ही बन पाई है। जंगल काटकर झील के चारों ओर रास्ता बनाने में ठेकेदार कंपनी को पसीने छूट रहे हैं। सुंदरीकरण में तालाब के चारों पिचिंग, पॉथवे, तालाब में बोटिंग, आधुनिक सीटिंग एरिया, स्मार्ट प्रकाश व्यवस्था, कैफेटेरिया, तालाब के चारों ओर उद्यानीकरण किया जाना है।
 
झकरकटी झील में लोग बोटिंग का मजा लेने के साथ तालाब किनारे समय बिता सकें, इसके लिए बीते साल 4 करोड़ रुपये का काम ठेकेदार फर्म राम इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिया गया था। इस साल अप्रैल में कंपनी ने काम शुरू किया।  निर्माण कार्य में आड़े आ रहे अतिक्रमण को नगर निगम ने ध्वस्त कराया। लेकिन काम ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। 

ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी योगेश गुप्ता ने बताया कि जंगल की वजह से झील के चारों ओर किसी तरह रास्ता बना रहे हैं। अभी झील के पानी को रोकने के लिये रिटर्निंग वॉल बनानी है। दीपावली के त्योहार के कारण कर्मचारी घर चले गये हैं। अब त्योहार बाद ही काम तेजी से हो सकेगा।  

काम में ढिलाई को लेकर ठेकेदार पर लगा था जुर्माना

झील के सुंदरीकरण में देरी करने पर ठेकेदार कंपनी पर 2 लाख जुर्माना लग चुका है। कंपनी को दिसंबर से पहले काम पूरा करना है, लेकिन कर्मचारियों की माने तो अभी एक साल समय सकता है। अधिशासी अभियन्ता प्रोजेक्ट आरके सिंह ने बताया काम को गति देकर समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur Suicide: स्टेटस पर मिस यू पापा…लिखकर दी जान, पिता और दो भाइयों की मौत से था दुखी