बरेली: कत्था फैक्ट्री का 3.55 करोड़ हाउस टैक्स कम करने की साजिश, मेयर ने बैठाई जांच
बरेली, अमृत विचार: नैनीताल रोड स्थित वुड प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड (कत्था फैक्ट्री) करीब पांच लाख रुपये का हाउस टैक्स देती थी, लेकिन जीआईएस सर्वे में 3.55 करोड़ रुपये हाउस टैक्स बिल आया है। इसी बीच मेयर डाॅ. उमेश गौतम को किसी ने बताया कि हाउस टैक्स कम कराने के लिए कर विभाग के कुछ कर्मी साठगांठ कर रहे हैं। इस पर मेयर ने जांच बैठा दी है।
वर्ष 1919 में इज्जतनगर में कत्था फैक्ट्री की स्थापना हुई थी। करीब 106 साल पुराने फैक्ट्री का हाउस टैक्स पिछले साल पांच लाख रुपये आया था, मगर जीआईएस सर्वे में फैक्ट्री का हाउस टैक्स 3. 55 करोड़ रुपये आया है। कर विभाग ने फैक्ट्री को डिमांड नोटिस भेजकर हाउस टैक्स जमा करने को कहा है।
बड़े बकायदारों के संबंध में कुछ दिन पहले मेयर ने जानकारी जुटाई। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि कत्था फैक्ट्री के टैक्स को कम करने की साजिश रची जा रही है। इससे निगम को राजस्व का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने गुरुवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा को बुलाया और मामले में जांच के निर्देश दिए। कहा कि अगर इतनी मोटी रकम का बिल भेजा गया है तो सुधार भी होता है तो कुछ ही कम होगा, मगर यह सुनने में आया है कि करोड़ों की रकम लाखों में करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा बिलकुल न हो, निष्पक्ष जांच कर हाउस टैक्स जमा कराया।
दूसरे जोन से कराएं जांच
मेयर ने सीटीओ से कहा किसी भी दशा में संबंधित जोन के कर्मचारियों से जांच नहीं कराई जाए। दूसरे जोन के कर्मचारियों से जांच कराई जाए तो या फिर आप खुद जाकर मौके पर देखें, क्योंकि काफी क्षेत्रफल में फैक्ट्री है।
कत्था फैक्ट्री पर बकाया हाउस टैक्स को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। टैक्स का सत्यापन होगा। किसी भी दशा में नगर निगम को राजस्व का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। पूरे मामले पर उनकी नजर है- डाॅ. उमेश गौतम, मेयर।
फैक्ट्री का जीपीएस के जरिए एरिया निकलवाया है, जो बड़ा क्षेत्रफल है। अब जांच में यह सामने आएगा कि जो खाली भूमि है, उसका उपयोग कामर्शियल किस तरीके से किया रहा है। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी- प्रदीप कुमार मिश्रा, सीटीओ।
यह भी पढ़ें- फहम लॉन: जांच में पकड़ा गया खेल, रंगदारी मामले में भी फारिख का निकाला नाम