बरेली से पाकिस्तान जाने वालों की निगरानी क्यों कर रहा है स्वास्थ्य विभाग ? 

पोलियो मुक्त हो चुका है देश, लेकिन पाकिस्तान में अब भी सामने आ रहे मामले

बरेली से पाकिस्तान जाने वालों की निगरानी क्यों कर रहा है स्वास्थ्य विभाग ? 

बरेली, अमृत विचार। देश से पोलियो का दंश मिट चुका है, लेकिन हर साल एहतियात के चलते पोलियो अभियान समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अब भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं। 

बीते दिनों हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम रविंद्र कुमार ने जिले से पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाने वाले यात्रियों को पोलिया का टीका अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे। डीएम के आदेश के अनुपालन में सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निगरानी के साथ टीकाकरण कराने के निर्देश दे दिए हैं। सीएमओ के अनुसार देश पोलिया मुक्त हुए 15 साल से अधिक समय बीत चुका है। जिले में भी इस अवधि में किसी भी बच्चे में पोलिया की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को पोलिया की दवा अवश्य पिलाएं।

छूटे बच्चों को माप राउंड में पिलाई जाती है पोलियो खुराक
स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही हैं। जो बच्चे अभियान के दौरान दवा पीने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें माप राउंड में दवा पिलाई जाती है।

ताजा समाचार

हेड का बुमराह के खिलाफ प्रदर्शन बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलियाई तरीका: चैपल 
कानपुर के पनकी में प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, नुकसान का नहीं हो सका आकंलन
सुशासन दिवस: राजस्व विवाद से मुक्त हुए गोंडा के 101 गांव, डीएम ने की अधिकारियों की सराहना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू ट्रेनें, 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा संचालन
New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी
कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा