दिवाली, छठ पर चलेंगी 345 अतिरिक्त बसें, 29 नवंबर तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

दिवाली, छठ पर चलेंगी 345 अतिरिक्त बसें, 29 नवंबर तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ, अमृत विचार: दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम स्पेशल बसें चलाएगा। 28 अक्टूबर से 345 बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन लंबी दूरी की रूटों पर किया जाएगा। जिस रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक होगी वहां बसें बढ़ाई जाएंगी।
आगामी त्योहारों पर ज्यादातर ट्रेनें फुल हो गई हैं। वेटिंग भी टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे में रोडवेज की बसें ही यात्रियों के लिए विकल्प हैं। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि स्पेशल नई बसों के अलावा शत प्रतिशत बसें चलाने चलाई जाएंगी। ऑफ रूट बसों का रखरखाव कर उन्हें आनरोड करने की तैयारी भी है।

दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर डिपो के लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जायेगा । इन रूटों पर प्रत्येक 10 मिनट पर यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। स्पेशल बसों के संचालन से यात्रियों की यात्रा सुगम और आरामदायक होगी । यात्री बिना परेशानी के अपने गंतव्य पहुंच सकेंगे।

दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ के लिए शुरू की गईं 80 पूजा स्पेशल ट्रेनें 29 नवंबर तक चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस पूजा स्पेशल 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को, बान्द्रा टर्मिनस से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जा रही है। 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर,महबूबनगर से 6 अक्टूबर से 1 दिसम्बर, 2024 तक। 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल गोरखपुर से 6 अक्टूबर से 24 नवम्बरतक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 7 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जा रही है। 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 28 नवम्बर, तक प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 अक्टूबर से 30 नवम्बरतक प्रत्येक बृहस्पतिवार,शनिवार को चलाई जा रही है। 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा विशेष गाड़ी सियालदह से 5 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार शनिवार को और गोरखपुर से 6 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ेः BSNL 5G: बीएसएनएल ने दिया दिवाली गिफ्ट, शुरू की सात सेवाएं, अगले साल से मिलेगा 5जी नेटवर्क